CarDekho.com ने तीन भारतीय भाषाओं में वेबसाइटें लॉन्च की
जयपुर, भारत, May 21, 2015 /PRNewswire/ --
अपने हिन्दी, तमिल और तेलुगू संस्करण लॉन्च करने वाला पहला ऑटो पोर्टल
CarDekho.com ने देश में तीन सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाओं: हिन्दी, तमिल और तेलुगू में अपने पोर्टल को लॉन्च करने की घोषणा की है। गिरनार सॉफ्टवेयर का अंग CarDekho.com, Gaadi.com और BuyingIQ का अधिग्रहण करने के लिए, और अपनी सीरीज B की फंडिंग में 300 करोड़ रुपए जुटाने के लिए चर्चित रहा है।
स्थानीय भाषाओं वाली साइटों पर निम्न लिंकों से जाया जा सकता हैः
इन स्थानीय भाषाओं वाली साइटों को लॉन्च करने के साथ नम्बर वन ऑटो पोर्टल के रूप में इसने अपनी स्थिति और मजबूत बना ली है। इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अमित जैन, सीईओ तथा सह-संस्थापक, गिरनार सॉफ्टवेयर ने कहा कि, "कारों की खोज के लिए ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव देने के लिए हम निरंतर नए प्रयास कर रहे हैं। पिछले वित्तीय वर्ष में हमने रिकार्ड 152 मिलियन विजिट का आंकड़ा पार कर लिया। अब अधिक निजी अनुभव के साथ CarDekho.com ने इन स्थानीय भाषाओं वाली साइटों के जरिए नए ग्राहक वर्ग को आकर्षित करने का लक्ष्य बनाया है, ताकि इस वित्तीय वर्ष में हम अपना ट्रैफिक दोगुना कर सकें।"
Google से अनुवाद करने की साधारण सुविधा से कहीं आगे बढ़कर कंपनी ने विविध भाषाओं में सामग्री का अनुवाद पेश किया है, ताकि CarDekho.com के उपयोक्ताओं को एकदम शानदार अनुभव मिले।
राहुल यादव, प्रोडक्ट हेड, CarDekho.com ने इस अवसर पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, "साइट पर एक-एक शब्द को सावधानी से अनुवादित किया जाना बहुत ज़रूरी होता है। CarDekho.com की पिछली साइट का तकनीकी ढांचा बहुभाषी और बहुक्षेत्रीय क्षमताओं को सपोर्ट नहीं करता था, इसलिए हमने यह हासिल करने के लिए एकदम शुरुआत से शुरू करते हुए नया प्लेटफार्म तैयार किया। अब उपयोक्ताओं को केवल यह करना होगा कि CarDekho.com पर आने पर वे बस अपनी पसंदीदा भाषा चुन लें और उसका आनंद लें।"
CarDekho.comके विषय में
CarDekho.com, गिरनार सॉफ्टवेयर प्रा. लिमिटेड का फ्लैगशिप पोर्टल है जिसे मार्च 2008 में स्थापित किया गया था। CarDekho.com आज भारत का सबसे लोकप्रिय और अग्रणी ऑटो पोर्टल है जो देश भर में कारों के इच्छुक खरीदारों, मालिकों, ऑटो प्रेमियों और प्रशंसकों, तथा डीलरों को सेवाएं देता है। CarDekho.com पर इस समय हर महीने लगभग 17 मिलियन विजिट की जाती हैं जिनमें हर महीने 10 मिलियन नए विजिटर होते हैं। कंपनी ने हाल ही में एक अन्य अग्रणी ऑटोमोटिव पोर्टल Gaadi.com और तुलनात्मक खरीदारी के पोर्टल Buying IQ का अधिग्रहण करके अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। हाल ही में 'वेबसाइट ऑफ दि ईयर 2014' के विजेता CarDekho.com को कई प्रतिष्ठित संस्थानों की ओर से सम्मानित किया गया है, जिनमें 'बेस्ट कार वेबसाइट 2014', 'मोस्ट पॉपुलर वेबसाइट 2012' और दो साल से लगातार 2011 और 2012 में 'वेबसाइट ऑफ दि ईयर इंडिया' पुरस्कार शामिल हैं। पोर्टल ने अपनी शुरुआत में ही 'बेस्ट ऑटोमोटिव वेबसाइट ऑफ 2009' का पुरस्कार हासिल किया था। अधिक जानकारी के लिए http://www.CarDekho.com देखें।
गिरनार सॉफ्टवेयर के विषय में
गिरनार सॉफ्टवेयर एक आईटी कंपनी है जो ऑफशोर प्रोडक्ट्स और आउटसोर्स्ड सॉफ्टवेयर विकास के क्षेत्र में काम करती है। दूसरे दौर की फंडिंग में इसने USD 50 मिलियन जुटाए और इसकी कीमत USD 300 मिलियन है। ग्रुप कंपनी ने प्रतिष्ठित उद्योगपति श्री रतन टाटा से हाल ही में साझेदारी की और भारत में ऑटो क्लासीफाइड वर्ग को वैश्विक स्तर पर ले जाने के लिए व्यवसाय विस्तार हेतु परामर्श लिया जा रहा है। ग्रुप अन्य सफल पोर्टल जैसे कि BikeDekho.com और PriceDekho.com भी संचालित करता है। अभिनव उत्पाद व सेवाएं देकर वैश्विक उपस्थिति के साथ 2020 तक मल्टी-बिलियन डॉलर कंपनी बनना ही ग्रुप का विज़न है।
मीडिया संपर्क:
चारू किशनानी,
[email protected],
+91-9001599555,
वीपी डिजिटल मार्केटिंग,
गिरनार सॉफ्टवेयर प्रा. लिमिटेड
Share this article