हैदराबाद, भारत, August 8, 2016 /PRNewswire/ --
- भारत की फार्मास्यूटिकल की राजधानी हैदराबाद में भारत का सबसे व्यापक एनालिटिकल, लैब, फार्मा मशीनरी और कांट्रैक्ट सर्विसेज संबंधी आयोजन
- पूरे भारत से 150 प्रदर्शनीकर्ताओं की भागीदारी और 4500 से अधिक विजिटरों के आने की उम्मीद
- उद्योग जगत के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों के साथ महत्त्वपूर्ण उद्योग-केंद्रित कॉन्फ्रेन्स
अग्रणी वैश्विक फार्मा ट्रेड शो और कॉन्फ्रेन्स CPhI और P-MEC India की आयोजक UBM India ने आज PharmaLytica 2016 के तीसरे संस्करण (5 और 6 अगस्त) का आयोजन किया। इस दो दिवसीय प्रदर्शनी का HITEX Exhibition Center में आज Dr. PV Appaji, महानिदेशक, Pharmexcil; Mr. Partha Sarathi Reddy, चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, Hetero Drugs; Mr. AVS Chakravarthi, CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर, Ecobliss India Pvt Ltd; Dr. Rao Vadlamudi, प्रेसिडेंट, Indian Pharmaceutical Association (IPA) और Mr. Yogesh Mudras, मैनेजिंग डायरेक्टर, UBM India ने उद्घाटन किया।
(Photo: http://photos.prnewswire.com/prnh/20160805/395944 )
(Photo: http://photos.prnewswire.com/prnh/20160805/395943 )
(Logo: http://photos.prnewswire.com/prnh/20160713/10150475 )
(Logo: http://photos.prnewswire.com/prnh/20130226/599595-c )
भारत के फार्मा सेक्टर में वृद्धि करते कारोबारों की प्रमाणित विशेषज्ञता पर आधारित PharmaLytica एनालिटिकल और बायो टेक, लैब इक्विपमेन्ट्स और लैब केमिकल्स, फार्मा मशीनरी और आउटसोर्सिंग समाधान पृष्ठभूमि वाले फार्मा उद्योग के विशेषज्ञों के लिए एक आदर्श प्लेटफॉर्म है। इस प्रदर्शनी का आयोजन भारत में फार्मास्यूटिकल क्षेत्र की समृद्ध व अनुकूल राजधानी हैदराबाद में किया जाएगा जिसे देश में सर्वोत्तम बल्क ड्रग हब माना जाता है और भारत से दवाओं के निर्यात में इसकी हिस्सेदारी लगभग बीस प्रतिशत है।
PharmaLytica कॉन्फ्रेन्स के तहत सत्रों व चर्चाओं की एक पूरी रेंज के माध्यम से यह कार्यक्रम, फार्मास्यूटिकल क्षेत्र से जुड़े लोगों को एनालिटिकल बायोटेक्नोलॉजी, लैबोरेटरी, फार्मा मशीनरी और आउटसोर्सिंग सेवा क्षेत्र में नवीनतम औद्योगिक रूझानों व नवप्रवर्तनों की जानकारी हासिल करने में मदद करेगा।
PharmaLytica के तीसरे संस्करण में देश भर से 150 से अधिक प्रदर्शनीकर्ता भाग लेंगे। कुछ प्रमुख भागीदारों में, Ingersoll Rand India Ltd., Chemipack India Pvt. Ltd., Kirloskar Co. Ltd., Newtronic Lifecare, Shiv Shakti Process Equipment, GMP Technical Solutions, Integrated Cleanroom Technology, Captech Systems, Galaxy Sivtek, First Source Laboratory Solutions, Polmon Instruments, Osworld Scientific Equipments, Charles River Laboratories - India, Humidity Technologies, Medica Instruments, Jay Instruments & Systems, Daicel Chiral Technologies (India), Scientific Research Instruments Company, Sefar India और Suntec Teknopak Cleanrooms & Containments व अन्य कंपनियां शामिल हैं।
प्रदर्शनी के तीसरे संस्करण के उद्घाटन के अवसर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए Mr. Yogesh Mudras, मैनेजिंग डायरेक्टर, UBM India ने कहा कि, "भारत में एनालिटिकल लैब इक्विपमेन्ट्स, फार्मा मशीनरी और आउटसोर्सिंग सेवाएं, अपनी गुणवत्ता, शोध, नियामकीय तथा पर्यावरणीय अनुपालनाओं की वजह से तीव्र विकास के लिए तैयार हैं। यह समय की माँग है कि भारतीय कंपनियाँ ज़्यादा बेहतर उत्पाद व सेवाएं पेश करके वर्तमान संभावनाओं का पूरा लाभ उठाएँ । ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुँचाने के लिए इन पेशकशों को बाज़ार से जोड़ने तथा इस तरह इस विशिष्ट फार्मा क्षेत्र में व्यापार प्रोत्साहित करने के लिए UBM India ने PharmaLytica का तीसरा संस्करण पेश किया है, जो कि एनालिटिकल, आउटसोर्सिंग, लैबोरेटरी, फार्मा मशीनरी, और बायोटेक्नोलॉजी सेक्टरों के लिए समर्पित प्लेटफॉर्म है। PharmaLytica न केवल प्रदर्शनीकर्ताओं और विजिटरों को नेटवर्क बनाने तथा आपस में संपर्क स्थापित करने की सुविधा देगा बल्कि यह अपनी महत्त्वपूर्ण कॉन्फ्रेन्सों के माध्यम से फार्मा समुदाय को के क्षेत्रों से संबंधित नवीनतम औद्योगिक रूझानों व नवप्रवर्तनों की जानकारी प्राप्त करने में मदद करेगा।"
उन्होंने आगे कहा कि, "फार्मा प्रदर्शनी क्षेत्र में अग्रणी होने के नाते इस वर्ष UBM India ने CPhI and P-MEC India के एक दशक की उपलब्धि के उपलक्ष्य में 'India Pharma Week' को भी लांच करने की गौरवशाली घोषणा की है। हफ्ते भर चलने वाला यह कार्यक्रम जो कि इसके साथ ही मुंबई के Bombay Convention and Exhibition Centre (BCEC) तथा Bandra Kurla Complex (BKC) में आयोजित किया जा रहा है, उसमें 10 छोटे-छोटे आयोजन होंगे जो फार्मा के क्षेत्र में कारोबार, ज्ञान, नेतृत्व, नवप्रवर्तन, और मान्यता पर केंद्रित होंगे और यह इस सेक्टर में हमारी उपस्थिति और मज़बूत बनाएगा।"
PharmaLytica 2016 में आयोजित किए जाने वाले प्रमुख सत्रों में उन विषयों को शामिल किया जाएगा जो व्यापक रूप से इस सेक्टर से संबंधित नए रूझानों और जानकारियों से संबंधित हैं। प्रथम दिन के सत्रों में ये टॉपिक शामिल हैं, 'Status and Trend of Global Innovative Drugs - The Power of Partnerships and Alliances', 'Contemporary Clinical Trials - Issues and Concerns', 'Good Pharmacovigilance Practice', 'Role of Technology and Health Outcomes: A Peek into the Future', ''Converting Pharmaceutical innovation into sustainable productivity' और 'Diagnostic Clinics - Role of Real World Data' शामिल हैं।
दूसरे दिन के सत्रों में ये टॉपिक शामिल हैं, 'India's Continued Alignment with the Global Pharmaceutical Industry', 'GMP Regulations for Pharma Industry', 'Advancements and Impacts of Analytical and Bioanalytical Techniques', Advances in Chromatography and Mass Spectrometry', 'Laboratory Analytical Market - Statusquo and Future', 'Global impact of Industry 4.0 on Pharma Manufacturing' और ISA Standards in the Context of the Food and Pharmaceutical industry'.
सत्रों में उद्योग जगत की कुछ जानी-मानी हस्तियां भागीदारी करेंगी जिनमें Dr. Akhilesh Sharma, चीफ मेडिकल ऑफिसर और ग्लोबल हेड, Dr Reddy's Laboratories Limited; Dr. Ambrish Srivastava, वॉइस प्रेसिडेंट - मेडिकल अफेयर्स, क्लीनिकल रिसर्च एंड रेगुलेटरी, Alkem Labs Ltd.; Dr. Ajoy Roy, सीनियर मेडिकल डायरेक्टर, हेड, इंडिया मेडिकल सर्विसेज, Parexel International (India) Pvt. Ltd.; Dr Shubhadeep Sinha, वाइस प्रेसिडेंट तथा हेड, Global Pharmacovigilance Clinical Development, Hetero Group; Mr. Santosh Shevade, CSE ग्रुप हेड, Clinical Development, Novartis Healthcare Pvt. Ltd.; Dr. Rashmi Hegde, डायरेक्टर- मेडिकल, Abbott Healthcare India Limited; Dr. Bhavana Bhagat, DGM Drug Safety & Risk Management, Lupin Limited; Dr. Sharad Mankumare, डायरेक्टर ऑफ रेफरेंस स्टैंडर्ड लैबोरेटरी, United States of Pharmacopeia (USP), Hyderabad; Dr Hemant Borgaonkar, टेक्निकल कंसल्टैंट, Labindia; Mr. Sivaram PV, मैनेजिंग डायरेक्टर, B&R Industrial Automation Pvt. Ltd.; Mr. Sharad Karve, जनरल मैनेजर, Schneider Electric और President ISA (International Society for Automation, Hyderabad) और Dr. Keshava Prasad, फैकल्टी साइंटिस्ट, Institute of Bioinformatics, Bangalore शामिल हैं।
इस कार्यक्रम में एक इनोवेशन गैलरी भी है जिसमें आठ भागीदार कंपनियां अपने नवप्रवर्तन और नवीनतम तकनीकें दिखा रही हैं। प्रतिभागी कंपनियों में Biopharmax India Pvt. Ltd., Galaxy Sivtek Pvt. Ltd., Gandhi Automations Pvt. Ltd., Scientific Research Instruments Company Private Limited, POLMON Instruments Pvt. Ltd., S. K. Pharma Machinery Pvt. Ltd., Landsky Engineers Pvt. Ltd. और Orbit Technologies Pvt. Ltd., Hyderabad हैं।
कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए - http://www.ubmindia.in/pharmalytica देखें
UBM India इस वर्ष 'India Pharma Week' की भव्य रूपरेखा में देश का सबसे बड़ा फार्मा कार्यक्रम CPhI और P-MEC आयोजित करने के लिए तैयार है। कभी तीन दिवसीय प्रदर्शनी रहने वाले CPhI and P-MEC India ने अब सप्ताह भर चलने वाले शो का रूप ले लिया है और इस बार इसे 17 से 23 नवम्बर, 2016 तक आयोजित किया जाएगा। India Pharma Week में मुंबई शहर के अलग-अलग भागों में 10 से अधिक आयोजन होंगे जो फार्मा क्षेत्र में कारोबार, ज्ञान, नेतृत्व, नवप्रवर्तन, मान्यता और नेटवर्किंग पर केंद्रित होंगे।
UBM India के विषय में:
UBM India, भारत में अग्रणी एग्जिबिशन आर्गनाइज़र प्रदर्शनी आयोजनकर्ता है जो उद्योग जगत को ऐसे प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराती है जो प्रदर्शनियों, विषयवस्तु आधारित सम्मेलनों और सेमिनारों के पोर्टफोलियो के माध्यम से दुनिया भर के खरीदारों व विक्रेताओं को एक मंच पर लाते हैं। UBM India पूरे देश में हर साल बड़े पैमाने की 25 से अधिक प्रदर्शनियां और 40 कॉन्फ्रेन्स आयोजित करते हुए; उद्योग जगत के विविध क्षेत्रों के बीच व्यापार को बढ़ावा देती है। UBM Asia कंपनी UBM India के कार्यालय मुम्बई, नई दिल्ली, बंगलौर और चेन्नई में स्थित हैं। UBM Asia का स्वामित्व UBM plc के पास है जो लंदन स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध है। UBM Asia, एशिया में अग्रणी प्रदर्शनी आयोजनकर्ता है और मुख्यभूमि चीन, भारत व मलेशिया में सबसे बड़ी वाणिज्यिक आयोजक है। अधिक विवरणों के लिए कृपया ubmindia.in पर पधारें।
मीडिया संपर्क :
Mili Lalwani
[email protected]
022-61727000
UBM India
Share this article