वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में नई क्रांति - Nucleus FinnOne Neo Cloud के नेतृत्व में
नयी दिल्ली, November 22, 2018 /PRNewswire/ --
इस समाधान ने NBFC और HFC को ऋण क्षेत्र में डिजिटल रूपांतरण प्रेरित करने मे सक्षम बनाया
Nucleus Software ने FinnOne Neo Cloud के 25 नए ग्राहक प्राप्त किए
Nucleus Software, जो कि वैश्विक वित्तीय सेवा उद्योग को ऋण और लेनदेन बैंकिंग समाधान उपलब्ध कराने वाली अग्रणी प्रदाता कंपनी है, ने घोषणा की है कि इसने अपने क्रांतिकारी क्लाउड ऋण समाधान- FinnOne Neo Cloud के लिए अब तक 25 नए ग्राहक, जिनमें 2018 में 10 भी शामिल हैं, प्राप्त किए हैं। विविध औद्योगिक वर्गों से संबंधित प्रमुख गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFCs) और आवास वित्त कंपनियों (HFCs) ने अपने नवप्रवर्तक व्यवसाय को गति देने के लिए इसी समाधान को चुना है।
अत्यधिक प्रतिस्पर्धा वाले व्यस्त बाज़ार में कार्यरत NBFCs और HFCs ने नवप्रवर्तक उत्पादों की पेशकश तथा ग्राहकों के अनुभव बेहतरीन बनाते हुए काफी प्रगति हासिल की है। Nucleus Software का उन्नत तकनीकी वाला समाधान FinnOne Neo Cloud ऋणदाताओं को कुछ ही मिनटों में अनुकूलित ऋण उत्पाद उपलब्ध कराने, क्रेडिट संबंधी बेहतर तथा त्वरित निर्णय लेने, तथा उनके ग्राहकों को बिक्री पश्चात उच्चकोटि की सेवाएं प्रदान करने में सक्षम बना रहा है।
अनेक अग्रणी NBFC ने अपने नवप्रवर्तक व्यवसाय को गति देने के लिए FinnOne Neo Cloud को चुना है, जिनमें Esskay Fincorp, Finova Capital, TAB Capital, Sai Point Finance, Essel Home Loans, Manappuram Home Finance Limited, Manappuram Finance Limited, और Shubham Housing Development Finance Company आदि शामिल हैं।
क्रांतिकारी उत्पाद और सेवाएं प्रस्तुत करने वाले कुछ ऋणदाताओं के उदाहरण निम्न हैं:
ग्राहक संतुष्टि हेतु नया मानक स्थापित करने तथा वाहन फाइनेंस कराने वाले खुदरा ग्राहकों के लिए आसान सुलभ }णों के अग्रणी प्रदाता बनने के लिए, Sai Point Finance ने FinnOne Neo Cloud को चुना। परिणामस्वरूप प्रक्रमित }णों की संख्या 70% बढ़ी जबकि कलेक्शन में लगने वाला समय 50% कम हो गया।
Roha Housing Finance ने 3 दिनों के औद्योगिक औसत के मुकाबले 2 घंटे में आवास ऋण प्रदान करने के लिए मंजूरी प्रदान करते हुए आवास ऋण क्षेत्र को नया रूप दिया और नकदी समय में 50% की कटौती की।
IFFCO (Kisan Rural Finance Ltd.) ने भारतीय उद्योग जगत में पहली बार, किसानों को सीधे उनके स्थान पर, मौके पर ही कृषि-ऋण उपलब्ध कराने के लिए FinnOne Neo Cloud का उपयोग किया। FinnOne Neo Cloud ने Sai Point Finance और Money Wise में प्रोजेक्ट मार्केट समय क्रमशः 4 दिन और 2 दिन में पूरा करते हुए अवधि का एक नया मानक स्थापित किया।
सभी ग्राहक FinnOne Neo Cloud के पे-पर-यूज SaaS मॉडल से लाभान्वित होते हैं जिससे कोई अग्रिम पूंजीगत व्यय न होना सुनिश्चित होता है और यह स्टार्ट-अप तथा वृद्धि करने वाले NBFCs और HFCs के व्यावसायिक नकदी प्रवाह चक्र के साथ एकदम सही तालमेल में है।
Dilip Patil, Sai Point Automobiles, India के MD, ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, "Sai Point Finance में, उच्चकोटि की ग्राहक अनुकूल सेवाएं प्रदान करते हुए नवप्रवर्तक उत्पाद पेश करने की अपनी मजबूत प्रतिष्ठा लगातार विकसित करना हमारा मिशन है। मुझे विश्वास है कि Nucleus FinnOne Neo Cloud हमें तेजी से विस्तार, वृद्धि करने, तथा हमारा ग्राहक अनुभव बेहतर बनाने में मदद के लिए सर्वोत्तम तकनीक आधारित प्लेटफार्म है। Nucleus टीम के कठिन परिश्रम, समर्पण भावना तथा विशेषज्ञता के कारण हम केवल 4 दिन में लाइव हो सके, जो कि हमारे लिए एक असाधारण और अद्वितीय अनुभव है।"
Mr. Rajendra Setia, मैनेजिंग डॉयरेक्टर, Esskay Fincorp, ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि, "Esskay अब एक इन्फ्लेक्शन प्वाइंट पर है जहां हाल के अतीत में हमने अभीष्ट संसाधनों को गतिशील बनाने के लिए पहले से ही भारी निवेश किया है और इस घटनाक्रम में तकनीक कहीं पीछे छूट गई थी। Nucleus FinnOne Neo को अपनाकर, हमने यह चक्र पूरा कर लिया है जो हमारे ग्राहकों को हमारे द्वारा प्रस्तावित वित्तीय सेवाओं तक त्वरित, पारदर्शी और सुलभ पहुंच प्रदान करने के लिए है।"
Mr. V.P.Nandakumar, चेयरमैन, Manappuram Home Finance Pvt. Limited, ने अपनी टिप्पणी में कहा कि, "Manappuram Home Finance किफायती आवास ऋण क्षेत्र में अपने ग्राहकों को श्रेणी में सर्वोत्तम समाधान उपलब्ध कराने पर केंद्रित है। अपने ग्राहकों को नवप्रवर्तक उत्पादों और सेवाओं की व्यापक रेंज तक उनके चुने माध्यमों द्वारा तुरंत पहुंच प्रदान करने के लिए हमने Nucleus FinnOne Neo Cloud को चुना। तकनीक के उपयोग द्वारा ग्राहक अनुभव उन्नत बनाने में वित्तीय संस्थानों की मदद करने का Nucleus Software का शानदार रिकार्ड रहा है। FinnOne Neo Cloud ने अधिक तेजी से व प्रभावी ढंग से नए उत्पाद लांच करने में हमारी मदद की है। इस समाधान को अपनाकर हम अपने ग्राहकों को असाधारण सेवा लाभ प्रदान करने के लिए एकदम तैयार हैं।"
Mr. Sarbpreet Singh (VP और हेड -Cloud Business), ने कहा कि, "हमारे नवप्रवर्तक समाधानों की सुदृढ़ता के साथ मिलकर हमारी गहन विशेषज्ञता, NBFCs और HFCs को भविष्य की डिजिटल ऋण सुविधा अभी प्रदान करने में सक्षम बना रही है। FinnOne Neo Cloud ने हमारे ग्राहकों को मौके पर मार्गेज ऋण अनुमोदन, अनौपचारिक आय वाले लोगों तक क्रेडिट लाभप्रदता के विस्तार, मोबाइल पर सम्पूर्ण ऋण सेवाओं की उपलब्धता, नए व्यावसायिक क्षेत्रों में तेजी से विस्तार, तथा बड़ी मात्रा में }णों को लागत-कुशल ढंग से संभालने में सक्षम बनाया है। यह देखकर मुझे प्रसन्नता है कि हमारे ग्राहक FinnOne Neo Cloud से मिलने वाले फायदों को बखूबी समझ रहे हैं। अभी हमारे पास 25 ग्राहक हैं, लेकिन क्योंकि 10 ग्राहकों ने केवल 2018 में ही हमारे समाधान को चुना है, इसलिए मुझे उम्मीद है कि जल्दी ही अन्य अनेक ग्राहक FinnOne Neo Cloud का उपयोग करके वित्तीय सेवा क्षेत्र को नए आयाम प्रदान करेंगे।"
क्लाउड पर स्थापित यह समाधान, अधिक अग्रिम पूंजीगत व्यय तथा उससे जुड़े प्रचालन व्ययों की आवश्यकता के बिना भारत में 2017 में सबसे ज्यादा बिके ऋण समाधान (IBS Sales League Table 2018) के लाभ प्रदान करता है। इस समाधान ने Sai Point Finance में 4 दिन में क्रियान्वयन लागू करने के अपने रिकार्ड के लिए BFSI Innovative Technology Awards 2018 में 'Best Lending Technology Implementation of the Year' का पुरस्कार भी हासिल किया है।
Nucleus FinnOne Neo Cloud की प्रमुख विशेषताएं:
सबसे तेज टाइम-टू-मार्केट: नए उत्पादों का तेज गति से विकास और लांच
व्यावसायिक वृद्धि को बढ़ावा: व्यावसायिक पहुंच विस्तार, तथा नए व्यवसाय की प्राप्ति
ऋण प्रक्रिया का डिजिटलीकरण: आवेदनों पर अधिक तेजी से, तथा अधिक पारदर्शिता के साथ कार्यवाही।
क्रेडिट जोखिम में कमी: क्रेडिट संबंधी निर्णय अधिक तीव्र तथा बेहतर ढंग से लेना और कलेक्शन दरों में सुधार
सभी चैनलों पर सेवाएं: मोबाइल व इंटरनेट पर कभी भी, कहीं भी व्यवसाय की सुविधा।
एनालिटिक्स आधारित तरीका: पूरे ऋण जीवनचक्र के दौरान डेटा आधारित जानकारी के फायदे।
Nucleus Software के बारे में:
Nucleus Software (BSE: NUCLEUS) (NSE: NUCLEUS) वैश्विक वित्तीय सेवा उद्योग के लिए ऋण तथा लेनदेन बैंकिंग उत्पादों की अग्रणी प्रदाता कंपनी है। इसका सॉफ्टवेयर 50 देशों में 150 से अधिक कंपनियों के कामकाज संचालन को गति प्रदान करता है और रिटेल बैंकिंग, कार्पोरेट बैंकिंग, नकदी प्रबंधन, इंटरनेट बैंकिंग, वाहन फाइनेंस, तथा अन्य व्यावसायिक क्षेत्रों में सपोर्ट करता है। Nucleus Software को ऋण तथा लेनदेन बैंकिंग तकनीक में इसकी विश्वस्तरीय विशेषज्ञता और नवप्रवर्तन के लिए जाना जाता है। आधुनिकतम तकनीक पर आधारित इसके दो प्रमुख उत्पाद हैं:
FinnOneTM 10 बार का विजेता- विश्व का सबसे ज्यादा बिकने वाला ऋण समाधान
FinnAxiaTM, एक एकीकृत वैश्विक लेनदेन बैंकिंग समाधान, जो दुनिया भर में बैंकों द्वारा कार्यकुशल तथा नवप्रवर्तक वैश्विक भुगतानों और प्राप्तियों, तरलता प्रबंधन और व्यावसायिक इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए उपयोग किया जाता है।
PaySe TM, विश्व का पहला, ऑनलाइन क्षमताएं प्रदान करने वाला ऑफलाइन डिजिटल भुगतान समाधान जो वित्तीय क्षेत्र को लोकतांत्रिक (सर्वसुलभ) रूप प्रदान करने के ध्यये के साथ डिजाइन और विकसित किया गया है।
भविष्योन्मुखी और चेतावनीसूचक कथन: भविष्योन्मुखी कथनों से संबंधित जोखिमों और अनिश्चितताओं के लिए कृपया देखें:http://www.nucleussoftware.com/safe-harbor?preview=true
मीडिया संपर्क:
Rashmi Joshi
rashmi.joshi@nucleusसॉफ्टवेयर.com
+91-9560694654
Head - PR
Media Relations और Social Media
Nucleus Software
Share this article