IntelliStay Hotels Pvt Ltd (IHPL) ने महापे, नवी मुम्बई में 96 Key 'Mango Suites SELECT' लांच किया
मुम्बई, 30 अगस्त, 2019 /PRNewswire/ -- IntelliStay Hotels Pvt. Ltd. (IHPL) ने Sterling F&B and Hospitality (SFBH) के साथ मिलकर मिलेनियम बिजनेस पार्क, महापे, नवी मुम्बई में अपर मिड-स्केल होटल ब्रांड Mango Suites SELECT, को लांच किया है।
"Mango Suites SELECT, IHPL का एक 'अपर मिड-स्केल' 'लांग स्टे' ब्रांड है। इस प्रापर्टी की लांच एक महत्त्वपूर्ण कीर्तिमान है क्योंकि यह पहला Mango Suites SELECT है। यहां मेहमान एक 4 स्टार होटल की लग्जरी और आराम की उम्मीद कर सकते हैं, जिसके साथ लंबे समय तक ठहराव के लिए एक ताज़गी भरा नया विकल्प भी दिया गया है।" ऐसा Prashanth Aroor, CEO, IHPL ने बताया। उन्होंने आगे कहा कि, "यहां हमारे मेहमानों को पारंपरिक होटल की तुलना में निश्चित रूप से अधिक आरामदेह अनुभव होगा। Sterling FBH के रूप में हमने एक ऐसा पार्टनर पाया है, जो हमारे समान विज़न और मूल्यों से प्रेरित हैं और परियोजना को बेहद कुशलता से पूरा किया है।"
लोकप्रिय कारोबारी गंतव्य स्थल मिलेनियम बिजनेस पार्क, महापे में व्यापारिक गतिविधियों के केंद्र में स्थित यह प्रापर्टी भव्य कॉन्फ्रेन्स और बिजनेस सुविधाओं से सुसज्जित है जिसमें बड़े समारोहों और फूड डिलीवरी के लिए कैटरिंग किचन की सुविधा भी है।
आधुनिक और भव्य कमरे, हरियाली भरे दृश्यों वाले हैं और अनेक सेवाओं से सुसज्जित हैं। Mango Suites SELECT में इन कमरों में प्रीमियम प्रोग्रामिंग के साथ टीवी, Mango के वैभवशाली किंग-साइज बेड, आरामदायक सोफा कार्नर, मुफ्त Wi-Fi, कॉम्प्लिमेंट्री ब्रेकफॉस्ट, इन-रूम मिनी बार, और प्रीमियम कॉफी व चाय के चुनिंदा विकल्प आदि विशेषताएं दी गई हैं। इसके अलावा आगंतुकों को तंदुरूस्ती और जीवनशैली संबंधी विशिष्ट सेवाओं की पूरी रेंज भी मिलेगी, जिनमें एक बड़ा, पूरी तरह सुसज्जित जिम, सौना, स्टीम और स्ट्रेस रिलीफ के लिए ट्रीटमेंट रूम शामिल हैं। मनोरंजन के लिए विशाल फन जोन उपलब्ध कराया गया है।
होटल में दो फूड और बेवरेज आउटलेट MoXa Bistro और Xtra Grab & Go Café हैं। भारतीय और वैश्विक खानपान से समृद्ध मेनू, भरपूर स्टॉक से सुसज्जित बार लिस्ट के साथ रेस्टोरेन्ट और कैफै में 80 मेहमानों के लिए जगह है। यहां आप फन और फ्लेवर्स पर फोकस के साथ असली लोकल फूड पाने की उम्मीद कर सकते हैं, जो रस्टिक लाइट फिक्सचर और इंटिमेट डाइनिंग टेबल वाले खूबसूरत वातावरण में परोसा जाता है। इसके अलावा इस प्रापर्टी में हर फ्लोर पर एक कम्युनिटी किचन भी है, जहां मेहमान अपनी सुविधानुसार मनचाहे खानपान का आनंद ले सकते हैं।
इस होटल की लांच तथा सितम्बर में अन्य लांच जैसे कि हाइटेक सिटी, हैदराबाद में I-Stay Hotels, उदयपुर में Mango Hotels Q और द्वारका में Mango Hotels SELECT के साथ पूरे भारत में IHPL के होटलों की संख्या 25 प्रचालित होटल, तथा 25 अन्य विकसित किए जा रहे होटलों तक पहुंच जाएगी। इनमें से लगभग 15 होटल मार्च 2020 तक खोले जाने निर्धारित हैं जिसके साथ FY के अंत तक 2000+ कमरों के साथ 40 प्रचालित होटलों का लक्ष्य पूरा किया जाएगा।
मेहमानों को असाधारण निजी सेवाएं प्रदान करने के साथ अपने ब्रांड के मज़बूत पोर्टफोलियो की बाज़ार मौजूदगी लगातार बेहतर बनाना IHPL का ध्येय है। इसके अलावा, एडवांस पर्चेज ऑफर्स और लॉस्ट मिनट डील्स के रूप में इसकी नवीन पेशकशें ऑक्युपेंसी बढ़ाने, तथा उपभोक्ताओं के लिए मूल्य संवर्धन करने में मदद करेंगी।
Girish Rodiyal, जनरल मैनेजर, Mango Suites SELECT, ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, "हमारे मेहमान चाहे सैलानी हों या कारोबारी यात्री, हमें विश्वास है कि Mango Suites SELECT प्रापर्टी उनकी सभी उम्मीदों पर खरी उतरेगी और उनको घर से दूर होने पर भरपूर आराम और उपयोगी सुविधाएं प्रदान करेगी।"
Sterling F&B और Hospitality नवी मुम्बई में Mango Suites SELECT लांच करते हुए अपने होटल पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहा है। IHPL के साथ निर्धारित 5 होटलों में यह प्रथम है। इस अवसर पर Sterling F&B और Hospitality के Avneesh Sabherwal ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि, "पिछले 5 वर्षों में हमने इस क्षेत्र में IHPL को वृद्धि करते हुए एक लीडर बनते देखा है और अब हम मिलकर अपने आगंतुकों को ऐसा आनंदभरा अनुभव प्रदान करने के लिए तत्पर हैं जिसका कोई जोड़ नहीं होगा। हमारा उत्साह बढ़ा हुआ है क्योंकि हमने MBP, महापे, तुर्बे, कोपर खैराने, वाशी, तथा मुम्बई के अन्य भागों के आस-पास रहने वालों के लिए एक क्विक गेटअवे के रूप में एक परफेक्ट लोकेशन हासिल की है। रियल एस्टेट और प्रोजेक्ट्स में अपने 30 वर्षों के अनुभव और IHPL के वैज्ञानिक प्रबंधन के साथ लंबे समय के सहयोग के लिए हमारे पास सभी ज़रूरी खूबियां मौजूद हैं।"
IntelliStay Hotels Pvt. Ltd. (IHPL) के बारे में
IntelliStay Hotels, PRAMA का एक एकीकृत होटल प्रबंधन उद्यम है। IHPL भारत में 25 होटलों और रिसार्ट्स का चार ब्रांडों अर्थात Apodis Collection - एक प्रीमियर अपस्केल रिसार्ट ब्रांड; Mango Hotels & Suites, एक बुटीक होटल ब्रांड; Mango Hotel & Suites SELECT; अपर मिड-स्केल होटल ब्रांड और i-Stay Hotels, एक यंग ट्रांजिट अकॉमोडेशन ब्रांड के तहत प्रब्रधन करता है। IHPL के 25 होटल अनुबंधों के अंतर्गत विकसित किए जा रहे हैं।
अधिक जानकारी के लिए कृपया देखें: http://www.intellistayhotels.com/
Sterling F&B Hospitality के बारे में
Sterling F&B and Hospitality भोपाल स्थित Sterling group के अंतर्गत एक साझेदारी फर्म है, जिसके विविध कारोबारी हित रियल एस्टेट, कृषि व्यवसाय और हॉस्पिटैलिटी से संबंधित हैं। रियल एस्टेट Sterling Group का मुख्य व्यवसाय है जो पिछले तीन दशकों से किया जा रहा है और भोपाल में अनेक आवासीय परिसर तथा वाणिज्यिक क्षेत्र विकसित करने का इसे गौरव प्राप्त है। Sterling F&B and Hospitality, 6 जनवरी 2018 को फूड और बेवरेज और हॉस्पिटैलिटी संबंधित सेवाओं में विशेषज्ञ के रूप में रजिस्टर्ड हुआ।
PRAMA के बारे में
PRAMA, IntelliStay Hotels और Apodis Foods प्लेटफार्मों के तहत पूरे भारत में होटल और संबंधित गतिविधियों जैसे कि फूड सर्विसेज में निवेश, स्वामित्व, प्रबंधन और प्रचालन करती है। अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों Apodis Foods और IntelliStay Hotels के माध्यम से PRAMA के स्वामित्व में उभरते और अग्रणी बजट होटल ब्रांड शामिल हैं जिनमें Mango Hotels, Mango Suites, Mango Hotels SELECT, Mango Suites SELECT, i-Stay Hotels और Apodis Collection प्रमुख हैं जो कि वर्तमान में भारत में 25 लोकेशनों पर स्थित हैं। PRAMA ने हाल ही में मैरीलैंड USA स्थित TripBorn Inc. से एक रणनीतिक निवेश प्राप्त किया है जो कि ट्रैवेल और फिनटेक के लिए एक महत्त्वपूर्ण Last Mile कनेक्टिविटी प्लेटफार्म है।
TripBorn के बारे में
TripBorn, Inc. मैरीलैंड, USA में स्थित और U.S. सिक्योरिटी एक्सचेंज पर सूचीबद्ध है। भारत में Tripborn अपनी सहायक कंपनी के माध्यम से Last Mile Commerce और कनेक्टिविटी उत्पाद और सेवा प्लेटफार्म के रूप में काम करता है जो इसकी वेबसाइट https://www.tripborn.com/ के माध्यम से पूरे भारत में सर्विस एजेंट नेटवर्क का उपयोग करते हुए ऑफलाइन उपभोक्ताओं को डिजिटल माइक्रो सेवाएं प्रदान करता है। वर्तमान में TripBorn बिजनेस टू बिजनेस या B2B के रूप में प्रचालन करता है। Last Mile Commerce प्लेटफार्म अपने इंटरनेट आधारित टेक्नोलॉजी प्लेटफार्म के माध्यम से भारत में छोटे बिजनेस एजेंटों और कंपनियों को उनके ऑफलाइन ग्राहकों के लिए यात्रा और वित्तीय सेवाओं संबंधी उत्पाद उपलब्ध कराने में सहायता करता है।
मीडिया संपर्क:
Devika Sekhar
[email protected]
+91-22-6146-4800
IntelliStay Hotels Pvt. Ltd.
लोगो: https://mma.prnewswire.com/media/885234/IntelliStay_Hotels_Logo.jpg

Share this article