Nucleus FinnOne Neo को ऋण (लेंडिंग) के बाज़ार क्षेत्र में अग्रणी के रूप में IBS Intelligence द्वारा सम्मानित किया गया
नई दिल्ली, May 29, 2019 /PRNewswire/ --
- भारत में लगातार दूसरे वर्ष सबसे ज्यादा बिकने वाला ऋण समाधान माना गया
- विश्वस्तर पर ऋण प्रणाली श्रेणी अग्रणियों में सम्मानित
- Nucleus के ऋण समाधान का IBS SLT में 'विश्व के सर्वाधिक बिकने वाले ऋण बैंकिंग समाधान' के रूप में 10 बार दर्ज किया गया
Nucleus Software, जो कि वैश्विक वित्तीय सेवा उद्योग को ऋण और लेनदेन बैंकिंग समाधान उपलब्ध कराने वाली अग्रणी कंपनी है, ने आज घोषणा की कि इसके सम्पूर्ण डिजिटल ऋण समाधान, FinnOne Neo को IBS Intelligence द्वारा उनके Annual Sales League Table 2019 में स्थान दिया गया है।
(Logo: https://mma.prnewswire.com/media/893543/Nucleus_Software_Logo.jpg )
पिछले दो दशकों के दौरान Nucleus Software के फ्लैगशिप ऋण समाधान को नए नामित ग्राहक सौदों के लिए IBS Intelligence द्वारा उनकी Annual Sales League Table में, 'विश्व के सर्वाधिक बिकने वाले ऋण बैंकिंग सिस्टम' के रूप में 10 बार उल्लेख करते हुए सम्मानित किया गया है। इस पूरी अवधि के दौरान इस समाधान को निरंतर उन्नत बनाया गया है, और महत्त्वपूर्ण अतिरिक्त क्षमताएं जोड़ी गई हैं जिनमें क्लाउड, लेंडिंग मोबिलिटी, माइक्रोफाइनेंस, डिजिटल पोर्टल और लेंडिंग एनालिटिक्स शामिल हैं। इस प्लेटफार्म के व्यापक उपयोग का प्रमाण यह है कि इस पर रोजाना 300,000 कारोबारी उपयोक्ताओं द्वारा लॉगिन करके $200bn से अधिक लोन बुक वैल्यू को सपोर्ट करते हुए उपयोग किया जाता है और सिस्टम पर दुनिया भर में कहीं न कहीं हर सेकेंड एक लोन बुक किया जाता है। IBS Intelligence द्वारा जारी 'Indian Domestic Sales League Table 2019' में FinnOne Neo को 'ऋण समाधान श्रेणी में #1 लीडर', और 'Global Sales League Table 2019 में ऋण समाधान श्रेणी में #2 लीडर' के रूप में सम्मानित किया गया है। FinnOne Neo को 2018 में भी भारतीय घरेलू SLT में, भारत में ऋण समाधान क्षेत्र में #1 लीडर का दर्जा दिया गया था।
Nucleus FinnOne Neo बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों को, ग्राहकों से आरंभिक संपर्क, और तेज गति से बेहतर ऋण निर्णय लेने में मदद करने से लेकर सम्पूर्ण लोन सर्विसिंग और परिष्कृत ऋणशोधन प्रबंधन तक पूरे ऋण जीवनचक्र को डिजिटलीकृत करने में मदद करता है।
Mr. R. P Singh, CEO, Nucleus Software ने इस संबंध में कहा कि, "इस वर्ष भी IBS सेल्स लीग तालिका में हमारी स्थिति, हमारे ऋण समाधानों के उपयोग से हमारे ग्राहकों को मिलने वाले कारोबारी मूल्य को दर्शाती है। यह देखकर मुझे विशेषरूप से गर्व है कि यह लीडरशिप पोजीशन, हमारे पुरस्कृत ऋण प्लेटफार्म - FinnOne Neo की नवीनतम पीढ़ी द्वारा प्राप्त की गई है। हमें दुनिया भर में हमारे समाधानों की वृद्धि देखकर गर्व है जैसा कि कई आंकड़ों और तथ्यों से पता चलता है, जैसे कि विश्व के सबसे ज्यादा बिकने वाले ऋण समाधान के रूप में 10 बार उल्लेख किया जाना, और यह तथ्य, कि हमारा नया लांच किया गया FinnOne Neo Cloud समाधान अपनी शुरुआत से लगातार हर महीने कम से कम 1 नया ग्राहक प्राप्त करता रहा है। हमारा मानना है कि यह परफार्मेंस, हमारे समाधानों की शक्ति, विश्वसनीयता और दक्षता में वैश्विक वित्तीय सेवा उद्योग द्वारा दर्शाए गए विश्वास का प्रमाण है।"
Mr. V Ramkumar (सीनियर पार्टनर, Cedar और IBS Intelligence) ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, "IBS SLT रैंकिंग, रिपोर्टिंग वर्ष में सप्लायरों द्वारा प्रस्तुत समाधान हेतु नए नामित ग्राहकों की संख्या जुड़ने पर आधारित है। हालांकि यह वर्ष अत्यधिक प्रतिस्पर्धी और चुनौतीपूर्ण रहा है, हमने वित्तीय सेवा उद्योग क्षेत्र में सैकड़ों अग्रणी बैंकों और समाधान प्रदाताओं से प्रविष्टियां प्राप्त की थीं। बीते वर्षों में SLT में बने रहने, और ऋण क्षेत्र में अपनी प्रतिष्ठित स्थिति बनाए रखने के लिए Nucleus Software को हम बधाई देते हैं। यह दिखाता है कि नवप्रवर्तक तकनीक, और ग्राहक-केंद्रित कारोबारी रणनीतियों का वित्तीय सेवाओं पर कितना महत्त्वपूर्ण प्रभाव पड़
सकता है।"
Nucleus Software के बारे में:
Nucleus Software (BSE: NUCLEUS) (NSE: NUCLEUS) वैश्विक वित्तीय सेवा उद्योग के लिए ऋण तथा लेनदेन बैंकिंग उत्पादों की अग्रणी कंपनी है। इसका सॉफ्टवेयर 50 देशों में 150 से अधिक कंपनियों के कामकाज संचालन को गति प्रदान करता है और रिटेल बैंकिंग, कॉर्पोरेट बैंकिंग, नकदी प्रबंधन, इंटरनेट बैंकिंग, वाहन फाइनेंस, तथा अन्य व्यावसायिक क्षेत्रों में सपोर्ट करता है। Nucleus Software को ऋण तथा लेनदेन बैंकिंग तकनीक में इसकी विश्वस्तरीय विशेषज्ञता और नवप्रवर्तन के लिए जाना जाता है। आधुनिकतम तकनीक पर आधारित इसके दो प्रमुख उत्पाद हैं:
- FinnOne™ 10 बार का विजेता - विश्व का सबसे ज्यादा बिकने वाला ऋण समाधान।
- FinnAxia™, एक एकीकृत वैश्विक लेनदेन बैंकिंग समाधान, जो दुनिया भर में बैंकों द्वारा कार्यकुशल तथा नवप्रवर्तक वैश्विक भुगतानों और प्राप्तियों, तरलता प्रबंधन और व्यावसायिक इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए उपयोग किया जाता है।
- PaySe ™, विश्व का पहला, ऑनलाइन और ऑफलाइन डिजिटल भुगतान समाधान जो वित्तीय क्षेत्र को लोकतांत्रिक (सर्वसुलभ) रूप प्रदान करने के ध्येय के साथ डिजाइन और विकसित किया गया है।
भविष्योन्मुखी और चेतावनीसूचक कथन: भविष्योन्मुखी कथनों से संबंधित जोखिमों और अनिश्चितताओं के लिए कृपया देखें: http://www.nucleussoftware.com/safe-harbor .
मीडिया रिलेशन्स:
Rashmi Joshi, Nucleus Software
PR & Media Relations
[email protected]
+91-9560694654
Share this article