परचेस, न्यूयॉर्क, 30 मई, 2025 /PRNewswire/ -- पेप्सिको ने फॉर्मूला 1 के साथ वैश्विक स्तर पर ऐतिहासिक साझेदारी का एलान किया है। 2025 में शुरू हुई यह साझेदारी मल्टी ईयर कमिटमेंट (एक से अधिक वर्षों का गठजोड़) है। इस साझेदारी ने दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते स्पोर्ट को पेप्सिको के तीन पावरहाउस ब्रांड्स: स्टिंग एनर्जी, गैटोरेड एवं डोरिटोज के साथ जोड़ने का काम किया है। इनमें से प्रत्येक ब्रांड इस साझेदारी को जीवंत बनाएगा। इस गठजोड़ के साथ ही फॉर्मूला 1 की हाई एनर्जी एक्साइटमेंट ने दुनियाभर में अपने प्रशंसकों को यादगार पल देने के पेप्सिको के उत्साह से हाथ मिलाया है। दुनियाभर में फॉर्मूला 1 के 1.6 अरब दर्शकों और 82.6 करोड़ के एक्टिव फैन बेस के साथ यह साझेदारी पेप्सिको को रेसिंग कैलेंडर पर 21 देशों के लोगों से जुड़ने का मजबूत प्लेटफॉर्म प्रदान करेगी। साथ ही प्रसारण अधिकारों को शामिल करते हुए इस साझेदारी से पेप्सिको की पहुंच 200 से ज्यादा क्षेत्रों तक संभव होगी।
PEPSICO BRANDS UNITE FOR F1 PARTNERSHIP FEATURING STING ENERGY, GATORADE AND DORITOS
STING ENERGY LAUNCHES AS OFFICIAL ENERGY DRINK OF FORMULA 1®
DORITOS ACCELERATES FORMULA 1® PARTNERSHIP AS OFFICIAL SNACKS PARTNER
GATORADE FUELS PERFORMANCE AS OFFICIAL SPORTS DRINK OF FORMULA 1
फॉर्मूला 1 के आधिकारिक पार्टनर के तौर पर पेप्सिको को टीवी-विजिबल ट्रैकसाइड एड, 21 रेस के दौरान फैन जोन एक्टिवेशन का मौका, टिकट एवं हॉस्पिटैलिटी एक्सपीरियंस, फीचर्ड ब्रांड्स के लिए एक्सक्लूसिव मार्केटिंग राइट्स और दुनियाभर में सभी रेस वेन्यू पर एक्सक्लूसिव ट्रैक पॉरिंग एवं प्रोडक्ट सप्लाई राइट्स समेत व्यापक राइट्स मिले हैं। इस डील में एफ1 स्प्रिंट के साथ आधिकारिक साझेदारी भी शामिल है। एफ1 स्प्रिंट प्रशंसकों के बीच बेहद लोकप्रिय है। नॉन-स्प्रिंट वीकेंड के मुकाबले स्प्रिंट वीकेंड के दौरान टीवी पर औसतन 10 प्रतिशत ज्यादा दर्शक होते हैं। स्पोर्ट में महिलाओं को सशक्त बनाने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत पेप्सिको एफ1 एकेडमी में अपनी भूमिका को भी विस्तार देगी। आगामी सप्ताह में इस बारे में विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।
पेप्सिको यादगार फैन एंगेजमेंट प्रोग्राम भी तैयार करेगी, जिसमें आकर्षक ऑन-पैक प्रमोशन, डिजिटल एक्सपीरियंस और अनूठे कंटेंट के माध्यम से रेस वेन्यू से बाहर भी सार्थक फूड एवं ड्रिंक से जुड़े अनुभवों को शामिल किया जाएगा। इससे फॉर्मूला 1 की पहुंच भी बढ़ेगी। इस साझेदारी में फॉर्मूला 1 फैन जोन में इमर्सिव ब्रांड एक्सपीरियंस और लिमिटेड एडिशन, को-ब्रांडेड प्रोडक्ट्स के लिए राइट्स जैसे कई अन्य अवसर भी शामिल हैं।
स्टिंगएनर्जी: फॉर्मूला 1 केलिएऑफिशियलएनर्जीड्रिंक
इस साझेदारी को नई एनर्जी देते हुए स्टिंग एनर्जी दुनियाभर में एफ1 के प्रशंसकों को ताजगीभरा अनुभव देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। किफायती दाम पर सॉफ्ट ड्रिंक के स्वाद एवं रिफ्रेशमेंट को एनर्जी ड्रिंक के फंक्शनल बूस्ट के साथ मिलाने की खूबी ही इसे सबसे अलग बनाती है। यह बेहतरीन कॉम्बिनेशन ऐसे ग्राहकों के अनुकूल है, जो हर पल को जिंदादिली के साथ जी लेना चाहते हैं।
पेप्सिको के फ्लैगशिप एनर्जी ब्रांड और वैश्विक स्तर पर सबसे तेजी से बढ़ते एनर्जी ड्रिंक में शुमार स्टिंग एनर्जी ने पिछले पांच साल में शानदार विकास दर्ज किया है। भारत, पाकिस्तान, इजिप्ट, मोरक्को, म्यांमार, श्रीलंका और वियतनाम समेत जिन प्रमुख बाजारों में इसे लॉन्च किया गया है, वहां मार्केट शेयर के हिसाब से यह नंबर 1 या 2 पर काबिज है। स्टिंग इस समय 34 बाजारों में उपलब्ध है। यह साझेदारी स्टिंग और फॉर्मूला 1 दोनों के लिए वैश्विक स्तर पर विकास का नया रास्त तैयार करेगी।
फॉर्मूला 1 जैसे स्पोर्ट में, जहां प्रशंसक हर छोटी से छोटी बात पर ध्यान देते हैं, वहां स्टिंग एनर्जी ने इस पूरे अनुभव के सबसे खास पहलू – आवाज (साउंड) के साथ कदम रखा है। विश्व प्रसिद्ध डीजे आरमिन वैन बुरेन के साथ मिलकर स्टिंग एनर्जी ने एक फन फैन डिस्कवरी – डिस्टिंक्ट साउंड ऑफ 'स्टिंग' के माध्यम से फॉर्मूला 1 के साथ अपने अप्रत्याशित जुड़ाव को सबके सामने रखा है। स्टिंग की यह खास आवाज एफ1 इंजन की हर दहाड़ में सुनाई देती है। एक बेहतरीन स्टूडियो एक्सपेरिमेंट के रूप में हुई इस शुरुआत ने वैश्विक स्तर पर लोगों को आकर्षित किया है। यह रेसिंग, म्यूजिक और स्पोर्ट तीनों के प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय है। आवाज के इस अप्रत्याशित संबंध ने हर तरफ चर्चा छेड़ दी है। साउंड की खास एनर्जी के साथ इसने स्टिंग के लिए बोल्ड एवं इमर्सिव फैन एक्सपीरियंस तैयार किया है।
गैटोरेड: फॉर्मूला 1 केलिएऑफिशियलस्पोर्ट्सड्रिंक
गैटोरेड को फॉर्मूला 1 के दौरान ऑफिशियल स्पोर्ट्स ड्रिंक के साथ-साथ एफ1 स्प्रिंट के ऑफिशियल पार्टनर के रूप में पेश किया जाएगा। प्योर रेसिंग एक्शन के फॉर्मेट के साथ तैयार गैटोरेड से एफ1 स्प्रिंट सीरीज और एक ऐसे ब्रांड के बीच परफेक्ट पार्टनरशिप बनी है, जो हाई परफॉर्मेंस एवं एथलेटिक सक्सेस के साथ बड़े पैमाने पर जुड़ा हुआ है।
इस स्पॉन्सरशिप में पूरे स्प्रिंट वीकेंड के दौरान एट-इवेंट हाइड्रेशन, ऑन साइट ब्रांडिंग जैसे ट्रैक साइनेज, ब्रॉडकास्ट ग्राफिक्स और इंटरव्यू बैकड्रॉप आदि शामिल हैं। गैटोरेड की स्प्रिंट स्पॉन्सरशिप इस साल के आखिर में शुरू होगी। इसने प्रशंसकों को इस पार्टनरशिप की शुरुआती झलक दिखाई है।
डोरिटोज: एफ1 केलिएऑफिशियलसेवरीस्नैकपार्टनर
बोल्डेस्ट स्नैक के रूप में पहचान बनाने वाले डोरिटोज ने ऑफिशियल सेवर स्नैक पार्टनर के रूप में बोल्डेस्ट स्पोर्ट कहे जाने वाले फॉर्मूला 1 से हाथ मिलाया है। इस साझेदारी के तहत दुनियाभर में एफ1 के प्रशंसकों को डोरिटोज का बेहतरीन स्वाद मिलेगा। इससे रेस लोकेशन व अन्य स्थानों पर डोरिटोज के माध्यम से शानदार अनुभव मिलेगा। ग्लोबल एक्टिवेशन राइट्स के तहत डोरिटोज ऑन और ऑफ द ट्रैक पर अपने खास फ्लेवर के साथ पूरी तरह तैयार है।
पेप्सिकोकेचीफएक्जीक्यूटिवऑफिसर, इंटरनेशनलबेवरेजेसयूजिनविलेमसननेकहा, 'फॉर्मूला 1 के साथ यह ऐतिहासिक साझेदारी दो ऐसे ग्लोबल पावरहाउस के बीच एक परफेक्ट फ्यूजन का उदाहरण है, जो अपने प्रशंसकों को अनूठे उत्साह से भर देते हैं। फॉर्मूला 1 एक अनूठा ग्लोबल प्लेटफॉर्म है और विकास के रास्ते पर इसका शानदार सफर अपने ब्रांड्स को लेकर हमारी महत्वाकांक्षा के अनुरूप है, विशेष रूप से वैश्विक स्तर पर स्टिंग एनर्जी को लेकर हमारी महत्वाकांक्षा के। साथ मिलकर हम बोल्ड और इनोवेटिव एक्सपीरियंस देंगे, जो रेस वेन्यू और उससे परे भी ड्राइवर्स एवं उनके फैन्स को जोड़ेगा, साथ ही फॉर्मूला 1 को दुनियाभर के उन बाजारों में नए दर्शकों तक पहुंचने में मदद करेगा, जहां पेप्सिको और स्टिंग की मजबूत पहुंच है।'
फॉर्मूला 1 केप्रेसिडेंटएवंसीईओस्टेफानोडोमेनिकैलीनेकहा, 'आज का दिन एक ऐसी साझेदारी का जश्न मनाने का दिन है, जिसने दो आइकॉनिक एवं ऐतिहासिक ग्लोबल ब्रांड्स को जोड़ा है। यह एक ऐसा गठजोड़ है, जो परंपरा एवं इनोवेशन को साथ लाएगा, उत्साह का संचार करेगा, मनोरंजन करेगा और दुनियाभर में हमारे प्रशंसकों एवं ग्राहकों को यादगार अनुभव देगा।
पेप्सिको एक ग्लोबल प्लेटफॉर्म के रूप में प्रयोग करते हुए फॉर्मूला 1 की अनूठी क्षमता का इस्तेमाल करते हुए नए लोगों से जुड़ेगी और हमें उनकी एनर्जी, शानदार प्रोडक्ट्स एवं उनकी लॉयल कम्युनिटी से फायदा होगा।
क्रिएटिविटी के पुराने इतिहास और जिंदगी में खास पलों का जश्न मनाने की क्षमता के साथ पेप्सिको ऐसे लोगों के लिए एक आदर्श पार्टनर है, जो हमारे सफर के साथ अपने खास पलों को साझा करना चाहते हैं।'
पेप्सिको का परिचय
पूरे विश्व के 200 से अधिक देशों और क्षेत्रों में उपभोक्ता प्रतिदिन एक बिलियन से अधिक बार PepsiCo के उत्पादों का आनंद लेते हैं। पेप्सिको ने 2024 में लेज़, डोरिटोज़, चितोज़, गैटोरेड, पेप्सी-कोला, माउंटेन ड्यू, क्वेकर, और सोडास्ट्रीम सहित पूरक पेय और सुविधाजनक खाद्य पदार्थों के पोर्टफ़ोलियो से प्रेरित होकर लगभग $92 बिलियन का शुद्ध राजस्व अर्जित किया है। पेप्सिको के उत्पाद पोर्टफ़ोलियो में मनोरंजक खाद्य पदार्थों और पेय पदार्थों के कई प्रतिष्ठित ब्रांडों सहित एक विस्तृत रेंज भी शामिल है, जिनकी अनुमानित वार्षिक खुदरा बिक्री $1 बिलियन से अधिक है।
PepsiCo का मार्गदर्शन करना हमारा विज़न है - पेप+ (पेप्सिको पॉज़िटिव) के साथ जीतकर पेय पदार्थों और सुविधाजनक खाद्य पदार्थों में वैश्विक अग्रणी बनना। पेप+ हमारा शुरू-से-अंत-तक के लिए एक रणनीतिक परिवर्तन है, जो स्थिरता और मानव पूंजी को इस बात के केंद्र में रखता है कि हम किस प्रकार से प्लेनेट की सीमाओं के भीतर काम करते हुए प्लेनेट और लोगों में सकारात्मक बदलाव को प्रेरित करके मूल्य और विकास का निर्माण किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए, www.pepsico.com पर जाएँ, और X (Twitter), Instagram, Facebook, और LinkedIn @PepsiCo पर अनुसरण करें।
फॉर्मूला 1® का परिचय
फॉर्मूला 1® रेसिंग की शुरुआत 1950 में हुई थी और यह दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित मोटर रेसिंग प्रतियोगिता होने के साथ-साथ दुनिया की सबसे लोकप्रिय वार्षिक खेल श्रृंखला भी है। फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैम्पियनशिप लिमिटेड फॉर्मूला 1® का हिस्सा है और इसके पास FIA फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैम्पियनशिप™ के अनन्य वाणिज्यिक अधिकार हैं। फॉर्मूला 1® फार्मूला वन ग्रुप ट्रैकिंग स्टॉक को उत्तरदायी, लिबर्टी मीडिया कॉर्पोरेशन की एक सहायक कंपनी है। F1 लोगो, F1 फॉर्मूला 1 लोगो, फॉर्मूला 1, F1, FIA फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैम्पियनशिप, ग्रैंड प्री, पैडॉक क्लब और संबंधित मार्क एक फॉर्मूला 1 कंपनी, Formula One Licensing BV, के ट्रेडमार्क हैं। सर्वाधिकार सुरक्षित।
Share this article