नई दिल्ली, September 26, 2016 /PRNewswire/ --
एशिया में अपनी तरह का सबसे बड़ा कारोबारी सम्मेलन; भारत में अक्षय ऊर्जा पर नए सिरे से फोकस करने पर जोर
REI 2016 एक झलक में:
- 40 प्रतिभागी देशों से 600 से अधिक प्रदर्शनीकर्ता, 26,000 से अधिक व्यापारिक आगंतुक, 1,270 कॉन्फ्रेन्स प्रतिनिधि और कई देशों के पैवेलियन
- भरपूर अंतर्राष्ट्रीय भागीदारी, वैश्विक रूचि, अंतर्राष्ट्रीय निवेश और नए तकनीकी पेशकशें REI की 10वीं वर्षगांठ की मुख्य विशेषताएं रहीं
- केंद्र व राज्य सरकारों तथा प्रमुख नोडल एजेंसियों की ओर से भरपूर समर्थन
- 3-दिवसीय औद्योगिक कॉन्फ्रेन्स- 'Renewables…Surging Ahead' में कई कॉन्फ्रेन्स सत्रों, कार्यशालाओं, और भाग लेने वाले 160 वक्ताओं के साथ अक्षय ऊर्जा क्षेत्र के सभी महत्त्वपूर्ण पहलुओं को कवर किया गया
- नवीन एवं अक्षय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा 'अंतर्राष्ट्रीय सोलर गठबंधन' पर एक नई पहल, प्रमुख नीतिगत पहलुओं और दुनिया में ऊर्जा के मानचित्र पर भारतीय नेतृत्व के बढ़ते महत्त्व को रेखांकित किया
- CEO कॉन्क्लेव के रूप में महत्त्वपूर्ण औद्योगिक चर्चाएं, उद्योग, नीतियों, और अंतर्राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में महत्त्वपूर्ण निर्णयों पर प्रगति
- REI Expo से पूर्व Renewable Energy India (REI) पुरस्कारों का दूसरा संस्करण, अक्षय ऊर्जा परियोजना विकास और प्रदर्शन के विविध क्षेत्रों में उत्कृष्टता को मान्यता और सम्मान
भारत की अग्रणी प्रदर्शनी आयोजनकर्ता कंपनी UBM India ने अपने प्रमुख कार्यक्रम Renewable Energy India (REI) Expo के 10वें भव्य संस्करण का सफलतापूर्वक समापन किया, जिसे इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में (7 से 9 सितम्बर, 2016) तक के लिए आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम को Ministry of New and Renewable Energy (MNRE), भारत सरकार; Indian Renewable Energy Development Agency Ltd (IREDA); Solar Energy Corporation of India Limited (SECI); National Institute of Wind Energy (NIWE) तथा अंतर्राष्ट्रीय संघों Indo-German Energy Forum (IGEF) और Bloomberg New Energy Finance (BNEF) द्वारा समर्थित किया गया था।
(Logo: http://photos.prnewswire.com/prnh/20160419/10144283 )
(Logo: http://photos.prnewswire.com/prnh/20130226/599595-c )
यह एक्सपो UFI, Global Association of the Exhibition Industry द्वारा प्रमाणित था और इसमें उद्योग जगत के नामी लोगों की उपस्थिति के साथ प्रमुख हस्तियों Shri. Upendra Tripathi, सचिव, MNRE, भारत सरकार; Mr. Justin Wu, APAC के हेड, Bloomberg New Energy Finance, Hong Kong; मा. Mr. James Gordon Carr, प्राकृतिक संसाधनों के मंत्री, कनाडा सरकार; Mr. Hans-Josef Fell, Energy Watch Group (EWG) के अध्यक्ष और जर्मन संसद के भूतपूर्व सदस्य; Mr. Munehiko Tsuchiya, कार्यकारी निदेशक, NEDO, जापान; और H.E Ambassador Tomasz Łukaszuk, भारत में पोलैण्ड का दूतावास की भागीदारी रही।
इस शो ने वैश्विक सर्वोत्तम विधियों पर चर्चा करने तथा बिजली व ऊर्जा क्षेत्र में कुछ सबसे प्रमुख चुनौतियों के समाधानों पर विमर्श करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जाने-माने प्रदर्शनीकर्ताओं, सलाहकारों, कारोबारी विशेषज्ञों और मुख्य सरकारी प्रतिनिधियों को एक मंच पर एकजुट किया।
REI की दसवीं वर्षगांठ के अवसर पर 600 से अधिक प्रदर्शनीकर्ताओं ने भाग लिया जिनमें भारत, जापान, स्विटजरलैण्ड, अमेरिका, कोरिया, ताइवान, चीन, ऑस्ट्रेलिया, इटली, कनाडा, मलेशिया, नीदरलैण्ड, इजराइल, जर्मनी, स्पेन, सिंगापुर, बेल्जियम तथा अन्य देशों से भागीदारी रही।
Yogesh Mudras, मैनेजिंग डायरेक्टर, UBM India Pvt. Ltd. ने कहा कि, " REI Expo 2016 के माध्यम से UBM India ने उद्योग, सरकार, तथा निवेशकों के बीच दूरियां कम की हैं। निवेशकों व तकनीकी विशेषज्ञों सहित अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को भारत से जोड़ने के लिए उद्योग जगत के प्रेरक के रूप में कार्य करते हुए REI ने अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में तीव्र वृद्धि के भारत सरकार के प्रयासों में योगदान किया है। मुझे विश्वास है कि यह भावी संभावनाशील परियोजनाओं के साकार होने और 'Make in India'अभियान के तहत उत्पादन इकाईयां स्थापित करने में सहायक सिद्ध होगा। इस शो में विजिटरों की जबरदस्त भागीदारी रही है और स्पष्ट तौर पर यह एशिया में अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में सबसे बड़ा औद्योगिक आयोजन रहा है। अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभागियों के साथ केंद्र व राज्य सरकारों के प्रतिनिधियों की भागीदारी के साथ इसे उद्योग जगत से भरपूर समर्थन प्राप्त हुआ है।"
उन्होंने आगे बताया कि, ''प्रदर्शनी की 10वीं वर्षगांठ के खास मौके पर अनेक देशों की भागीदारी रही, सर्वश्रेष्ठ तकनीकों, लागत-कुशल समाधानों का प्रदर्शन किया गया, उद्योग जगत से जुड़े अग्रणी लोगों और अनेक देशों के प्रतिनिधियों की सहभागिता के साथ दुनिया के शीर्षस्तरीय ब्रांडों ने इसमें अपने उत्पाद और समाधान पेश किए और जानकारी से भरपूर कॉन्फ्रेन्सों के आयोजन किए गए।"
REI Expo ने कंपनियों द्वारा नए उत्पाद व तकनीकें प्रदर्शित करने के लिए एक शोकेस और लांच पैड की तरह सुविधा उपलब्ध कराई। इनमें निम्न शामिल हैं:
- एक फ्रांसीसी कंपनी Webdyn ने डेटा के स्मार्ट कलेक्शन में सहायता के लिए भारत में दो मुख्य नवप्रवर्तक उत्पाद लांच किए: WebdynSun और WebdynModbus। टेलीसर्विस और मॉनीटरिंग के अनुप्रयोगों में सहायक मल्टी-प्रोटोकॉल कंसेंट्रेटर्स और सेंसरों के आपूर्ति-क्षेत्र में कंपनी यूरोप में अग्रणी है।
- Vikram Solar Pvt. Ltd. ने सोलर ट्रैकर डिवाइस पेश की जो दिन के समय सूर्य की दिशा का अनुसरण करके बिजली उत्पादन बढ़ा सकती है।
- Rays Power Infra. Ltd. ने अपनी रूफटॉप रेजिडेंशियल बिजनेस लाइन पेश की
- Canadian Solar Energy Pvt. Ltd. ने 5 बसबार मॉड्यूल, मोनो PERC मॉड्यूल, डबल ग्लॉस मॉड्यूल और 1500 V मॉड्यूल प्रदर्शित किए
- SMA Solar India Pvt. Ltd ने Zeversolar के नाम से रूफटॉप समाधान पेश किया।
- DuPont द्वारा पेश प्रमुख उत्पादों में DuPont™ Solamet® फोटोवोल्टाइक मैटेलाइजेशन था, जो सोलर सेलों की दक्षता बढ़ाने, तथा सोलर पैनलों से अधिक बिजली उत्पादन में सहायक है। दूसरा प्रमुख उत्पाद DuPont™ Tedlar® पॉलिविनाइल फ्लुओराइड फिल्में पेश किया गया, जो कि चरम बाहरी परिस्थितियों में भी सोलर पैनलों को 30 साल से अधिक वक्त तक सुरक्षित रखने के लिए एकमात्र प्रमाणित बैकशीट सामग्री हैं।
- Mundra Solar PV Ltd. ने उन्नत तकनीकों जैसे कि उच्च क्षमतावान, मल्टी क्रिस्टलाइन सिलिकॉन सोलर सेल, मोनो PERC तकनीक, मॉड्यूल लेवल पावर तकनीक, तथा उच्चकोटि के इन्वर्टर, AC सोलर मॉड्यूल्स और बाइफेशियल टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन इस कार्यक्रम में किया
- RelyOn Solar ने MiaSolé की नई पीढ़ी की फ्लेक्सिबल अल्ट्रा लाइट सोलर तकनीक की बिक्री और मार्केटिंग के लिए इस कंपनी के साथ एक साझेदारी करार की घोषणा की और यह भारत व दक्षिण एशियाई बाज़ारों में MiaSolé के उत्पाद प्रस्तुत करेगी
- SEMIKRON ने भारत में पहली बार अपने हाई वोल्टेज (3300 V) और हाई करेंट (1000 A और 1400 A) को पेश करते हुए अपने पहले से मौजूद मजबूत और विस्तृत प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को और मजबूत बनाया
- Hitachi Hi-Rel ने 250 kW से 1.25 MW की उपलब्ध रेंज के बीच अपने ग्रिड-कनेक्टेड सोलर इन्वर्टर पेश किए, जिसका भारत में 1.2 GW संस्थापित आधार है
- सोलर फोटोवोल्टोइक मॉड्यूल निर्माता कंपनी Waaree Energies Ltd ने नया 1500V सिस्टम वोल्टेज क्रिस्टलाइन सोलर मॉड्यूल पेश किया। इस मॉड्यूल में कई लाभदायक खूबियां दी गई हैं जो 1000 V मॉड्यूलों में नहीं हैं। सिस्टम लागतों के बैलेंस में कमी इनमें से एक प्रमुख खूबी है क्योंकि हाई वोल्टेज सिस्टम के कारण कई मॉड्यूल एक ही स्ट्रिंग में कनेक्ट किए जा सकते हैं जिससे कम्बाइनर बॉक्सों की संख्या घट जाती है, कम वायरिंग, ट्रेंचिंग, लेबर और DC ब्रेकर्स की आवश्यकता पड़ती है जिससे सिस्टम की कार्यदक्षता सुधरती है।
- Renesola ने अपने PRC तकनीक पर आधारित हाई-फ्रीक्वेंसी मॉड्यूल और डबल ग्लास-बेस्ड मॉड्यूल लांच किए जो 2017 से बाज़ार मेंउपलब्ध होने की उम्मीद है
- SOLARGISE ने पहली बार सार्वजनिक रूप से अपने नई तकनीक वाले नए मॉड्यूल दिखाए और प्रस्तुत किए। कम ग्लास और ज्यादा प्लेटिंग वाले इन नए मॉड्यूल का उत्पादन जल्दी ही शुरू होने की आशा है।
- ABB ने नए स्ट्रिंग इन्वर्टर, सैम्पल इन्वर्टर और आउटडोर स्विच गेट प्रदर्शित किए
UBM India के विषय में:
UBM India, भारत में अग्रणी एग्जिबिशन आर्गनाइजर (प्रदर्शनी आयोजनकर्ता) है जो उद्योग जगत को ऐसे प्लेटफार्म उपलब्ध कराती है जो प्रदर्शनियों, विषयवस्तु आधारित सम्मेलनों और सेमिनारों के पोर्टफोलियो के माध्यम से दुनिया भर के खरीदारों व विक्रेताओं को एक मंच पर लाते हैं। UBM India पूरे देश में हर साल बड़े पैमाने की 25 से अधिक प्रदर्शनियां और 40 कॉन्फ्रेन्स आयोजित करते हुए; उद्योग जगत के विविध क्षेत्रों के बीच व्यापार को बढ़ावा देती है। UBM Asia कंपनी UBM India के कार्यालय मुम्बई, नई दिल्ली, बंगलौर और चेन्नई में स्थित हैं। UBM Asia का स्वामित्व UBM plc के पास है जो लंदन स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध है। UBM Asia, एशिया में अग्रणी प्रदर्शनी आयोजनकर्ता है और मुख्यभूमि चीन, भारत व मलेशिया में सबसे बड़ी वाणिज्यिक आयोजक है। अधिक विवरणों के लिए कृपया ubmindia.in पर पधारें।
मीडिया संपर्कः
Mili Lalwani
UBM India
[email protected]
+91-22-61727000
Share this article