Xrbia Expo में प्रस्तुत Chembur Central में बेहतरीन लिविंग स्पेस उपलब्ध
मुम्बई, March 16, 2018 /PRNewswire/ --
Chembur, मुम्बई का सबसे तेज़ी से विकसित होता आवासीय केंद्र है क्योंकि यह भौगोलिक रूप से इस महानगर में लगभग सभी महत्त्वपूर्ण स्थानों के निकट स्थित है जैसे कि BKC (5.3 किमी/मिनट), नवी मुम्बई (20.2 किमी/मिनट), CST (13 किमी/मिनट) और थाणे (19 किमी/मिनट)। नई पीढ़ी के संपन्न वर्ग के लोग, जो बहुत व्यस्त पेशेवर जिंदगी जीते हैं और उससे भी ज़्यादा व्यस्त उनकी सामाजिक गतिविधियां होती हैं, उनके लिए Xrbia developers की ओर से प्रस्तुत Chembur Central की लोकेशन इसकी पहली और सबसे महत्त्पूर्ण पेशकश है।
Chembur Central में फ्लैट महज रु. 55 लाख में उपलब्ध हो सकता है, हालांकि यदि आप सचमुच उचित मोलभाव वाला सौदा करना चाहते हैं तो Chembur Central में 15 से 18 मार्च तक आयोजित होने वाले Xrbia Expo में पधारें जहां आपको जीवन का एक बेहतरीन निर्णय करने का अवसर मिलेगा। फ्लैट पर कुल 50% तक की बचत मिल सकती है जिसके साथ 0% स्टाम्प डि्यूटी, 0% रजिस्ट्रेशन और 0% GST जैसे बेमिसाल फायदों के अलावा, कब्जे के बाद EMI का भुगतान करने का शानदार विकल्प भी मिल सकता है। प्रस्तुत किए जाने वाले घर पूरी तरह सुसज्जित होंगे, और एक साल तक उनका रखरखाव खर्च शून्य होगा। रूचि रखने वाले घर-खरीदार अन्य रोमांचक ऑफर्स के लाभ भी पा सकेंगे जिसमें एक अनूठी 'जीरो डॉक्यूमेंट होम लोन स्कीम' शामिल है, जिसमें वे बुनियादी पहचान दस्तावेज़ों जैसे कि आधार कार्ड पर ही आवास ऋण प्राप्त कर सकते हैं और एक 2% डाउन पेमेन्ट योजना भी है। इसके अलावा, पात्र खरीदार प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 2.35 लाख तक की सरकारी आवास सब्सिडी भी पा सकते हैं।
इससे पहले 2016 में Xrbia ने केवल तीन दिनों में 1,661 बुकिंग हासिल करके जबरदस्त सफलता प्राप्त की थी। कंपनी को उम्मीद है कि अनेक प्रकार से केंद्रबिंदु बने Chembur Central के मामले में भी केवल वही नहीं, बल्कि उससे कहीं बढ़कर सफलता दोहराई जाएगी।
Rahul Nahar, CEO, Xrbia Developers का मानना है कि Chembur Central मुम्बई के महत्त्वाकांक्षी लोगों के लिए एक आदर्श लोकेशन और किफायती कीमतों के साथ उनकी सर्वोत्तम परियोजनाओं में से एक है।
इस परियोजना को Hafeez Contractor द्वारा डिजाइन किया गया है और लिविंग स्पेस बुद्धिमत्ता और सुरूचिपूर्ण ढंग से सुसज्जित किए गए हैं। मुम्बई जैसे भीड़-भाड़ वाले महानगर में Xrbia, Chembur Central खुले वातावरण से भरपूर है जहां आप अपने परिवार के साथ शांतिपूर्ण और आरामदायक समय बिता सकते हैं।
Chembur को Knight Frank ने इस महानगर में घर खरीदने या किराए पर लेने के लिए एक सबसे बेहतर लोकेशन बताया है। इस तरह से, यहां रहने या किराए पर देने हेतु घर खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए Chembur Central के फ्लैट में निवेश एक अभूतपूर्व शानदार मौका है। किराए पर देने के लिए इसकी उपयुक्तता पर विचार करते हुए आप इस टाउनशिप में निवेश कर सकते हैं, क्योंकि मुम्बई के अन्य इलाकों में 2% की तुलना में यहां किराए 6% की अप्रत्याशित दर से बढ़ रहे हैं।
यदि आप अपने सपनों का घर चाहते हैं तो कृपया 15 से 18 मार्च के बीच Chembur Central में Xrbia Expo में अवश्य पधारें। पताः ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे, घाटकोपर ईस्ट, मुम्बई - 77
Xrbia Developers Ltd के बारे में:
Xrbia को अधिक स्मार्ट, अधिक दक्ष और धारणीय शहरों की भारत की अपेक्षाओं की समझ है, जो इसके नागरिकों को उच्चकोटि की जीवनशैली प्रदान करते हों। उत्कृष्ट जीवनयापन अनुभव को प्राथमिकता देते हुए Xrbia ब्रांड अपने निवासियों को सम्पूर्ण शहरी ढांचागत सेवाएं प्रदान करता है। '2030 तक 100 भविष्योन्मुखी शहर तैयार' करने के लक्ष्य और सोच के साथ Xrbia एक नए प्रगति पथ पर अग्रसर है जो देश में गुणवत्ता और आधुनिक शहरी विकास के नए मानक स्थापित कर रहा है। यह ब्रांड, निर्माण से प्रचालन तक समस्त कार्यों में उच्चकोटि की तकनीक का प्रयोग करते हुए ग्राहकों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली सेवाओं को मापने, प्रबंधित करने और उनके लिए भुगतान करने में उन्हें सक्षम बनाता है। कॉम्पैक्ट घर डिजाइन करते हुए तथा मुफ्त कार पार्क, स्विमिंग पूल सहित कम्युनिटी सेंटर, और कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स आदि मानक सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए Xrbia अफोर्डेबिलिटी बढ़ाने के वैश्विक रूझान से तालमेल बनाए हुए है। केवल इस वर्ष ही कंपनी ने भारत में 18 लोकेशनों पर निर्माण कार्य संपन्न किए हैं और महाराष्ट्र भर में 40,000 घर लांच किए हैं। Xrbia का ध्येय केवल घरों का निर्माण करना ही नहीं, बल्कि ऐसे नगर बसाने का है जो पर्यावरणीय अनुकूल, तकनीकी रूप से उन्नत, अच्छी सेहत के प्रति समर्पित तथा सामुदायिक वृद्धि को प्रेरित करने वाले हों।
अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: http://www.xrbia.com
मीडिया संपर्क:
Namrata Aswani
[email protected]
+91-9920710261
Business Head - PR, ITW Playworx
Share this article