बजाज फिनसर्व ने पेश किया अनूठा हाइब्रिड फ्लेक्सी लोन विकल्प
पुणे, भारत, April 26, 2018 /PRNewswire/ --
बजाज फिनसर्व ने अपनी ऋण इकाई, बजाज फाइनेंस लिमिटेड के माध्यम से एक नई सुविधा हाइब्रिड फ्लेक्सी विकल्प की घोषणा की है। इसके द्वारा शुरूआती अवधि के लिये होम लोन पर ईएमआइ के रूप में ब्याज का भुगतान करने की लचीलता की पेशकश की जाती है। ग्राहक मूल राशि का भुगतान नहीं करने के लिये चार वर्षों तक की छुट्टी का लाभ उठा सकते हैं। इससे उन्हें फाइनेंस को बेहतर तरीके से प्रबंधित करने में मदद मिलती है। इस अवधि के बाद ग्राहकों को मूल और ब्याज दोनों का भुगतान करने की जरूरत होती है, लेकिन सिर्फ इस्तेमाल की गई राशि पर। एक बड़े घर को खरीदने की योजना बना रहे ग्राहक इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं, क्योंकि वे होम लोन की शुरूआती अवधि के लिये ईएमआइ पर बचत कर सकते हैं।
हाइब्रिड फ्लेक्सी लोन सुविधाओं के साथ बजाज फिनसर्व होम लोन का लाभ किसी भी मूल्य के घरेलू ऋण के लिये 50 वर्ष से कम उम्र के ग्राहकों द्वारा उठाया जा सकता है। यह सुविधा अधिकृत करने के लिये तैयार प्रॉपर्टी और मौजूदा घरेलू ऋणों की रिफाइनेंसिंग के लिये उपलब्ध है। इसकी लचीली अवधि 25 वर्षों तक के लिये है, जोकि व्यक्ति की पुनर्भुगतान की क्षमता पर आधारित है। इसके अतिरिक्त, बजाज फिनसर्व द्वारा इसके ग्राहकों को घर की फर्निशिंग एवं मरम्मत के लिये अतिरिक्त ऋण राशि की पेशकश की जाती है, जो इसे बाजार में उपलब्ध एक आकर्षक होम लोन विकल्प बनाता है।
बजाज फिनसर्व होम लोन द्वारा ग्राहकों को ड्रॉपलाइन रिपेमेंट शेड्यूल का इस्तेमाल कर मूल राशि का भुगतान करने में भी सक्षम बनाया जाता है। इसके अलावा, ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क या किसी प्री-पेमेंट जुर्माने के बिना ऋण की राशि के बाकी हिस्से का भुगतान कर सकते हैं, उसकी निकासी कर सकते हैं और उसे समय से पहले बंद भी कर सकते हैं।
एक व्याख्यात्मक उदाहरण:
यदि ग्राहक 20 साल की अवधि के लिये 50 लाख रूपये के लिये हाइब्रिड फ्लेक्सी लोन फैसिलिटी के साथ बजाज फिनसर्व होम लोन लेता है, तो उसे शुरूआती चार साल की अवधि के लिये ईएमआइ के रूप में सिर्फ ब्याज पर भुगतान करने की जरूरत होती है। इस अवधि के दौरान वे मूल राशि पर छुट्टियों के मजे ले सकते हैं। इस अवधि के दौरान यदि 50 लाख रूपये की ऋण सीमा में से प्रिंसिपल मोरैटोरियम अवधि के दौरान 10 लाख रूपये का लाभ उठाया जाता है, तो लोन लिमिट अभी भी 50 लाख रूपये होगी। पांचवें साल से बाकी के 16 वर्षों के लिये रिपेमेंट शेड्यूल फ्लेक्सी टर्म लोन में बदल जाती है। लोन की अवधि के अंत तक अनुमोदित ऋण राशि के शून्य होने तक प्रत्येक महीने निकासी की सीमा घटती जाती है।
    
    ऋण का प्रकार        टर्म लोन        हाइब्रिड फ्लेक्सी
    ऋण की राशि        50,00,000       50,00,000
    ब्याज दर           8.40%          8.40%
    अवधि             240 माह         240 माह 
    ईएमआइ           43075           35000 (ईएमआइ के रूप में 
                                      ब्याज, शुरुआती 48
                                      महीनों के लिए)
बजाज फाइनेंस लिमिटेड के बारे में -
बजाज फाइनेंस लिमिटेड, बजाज फिनसर्व ग्रुप की लैंडिंग एवं निवेशक शाखा है, जो देश की सबसे डाईवरसिफाईड एनबीएफसी है तथा भारतीय बाजार में 19 मिलियन से ज्यादा उपभोक्ताओं को सुविधा प्रदान करती है। इसका मुख्यालय पुणे में है तथा कंपनी के उत्पादों में कंज्यूमर डयूरेबल लोन्स, लाईफस्टाइल फाइनेंस, डिजीटल प्रोडक्ट फाइनेंस, पर्सनल लोन्स, लोन अगेन्स्ट प्रॉपर्टी, स्मॉल बिजनेस लोन्स, होम लोन्स, क्रेडिट कार्ड्स, टू-वीलर तथा थ्री-वीलर लोन्स, कन्स्ट्रक्शन इक्विपमेंट लोन्स, लोन अगेन्स्ट सिक्योरिटीज तथा रूरल फाइनेंस के साथ ही साथ गोल्ड लोन्स, व्हीकल रिफाइनेंसिंग लोन्स तथा फिक्स्ड डिपॉजिट और एडवाइजरी सर्विसेज शामिल हैं। बजाज फिनसर्व लिमिटेड को आज देश में किसी भी एनबीएफसी के लिए सबसे ज्यादा क्रेडिट रेटिंग एफएएए/स्टेबल प्राप्त करने का गर्व है।
ज्यादा जानकारी के लिए कृपया विजिट करें https://www.bajajfinserv.in/finance/
Media Contact :
 Ashish Trivedi
 [email protected]
 +91-9892500644
 Bajaj Finance Ltd
 
Share this article