दो अग्रणी सुपरफोन्स द्वारा भविष्य प्रेरित ऑडियो तकनीक - CDLA मानक की अगुवाई
दिल्ली, June 13, 2016 /PRNewswire/ --
लगभग 2000 लोगों की मौजूदगी वाले एक भव्य कार्यक्रम में आज LeEco जो कि इंटरनेट व तकनीक क्षेत्र में विश्वस्तरीय बड़ी कंपनी है, ने अपनी मार्केटप्लेस ई-कॉमर्स वेबसाइट LeMall के जरिए अपने बहुप्रतीक्षित द्वितीय पीढ़ी के सुपरफोन Le 2 और Le Max2 को पेश किया, जिनमें कंपनी के खास कंटेंट इकोसिस्टम और मेम्बरशिप का तालमेल किया गया है। कंपनी ने दुनिया का सबसे पहला CDLA (कंटिन्युअल डिजिटल लॉसलेस ऑडियो) टाइप-C इयरफोन तथा 200 'CEOs' भर्ती करने की योजना भी पेश की।
सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम, हाल में आयोजित कार्यक्रमों में एक सबसे गहमागहमी वाला कार्यक्रम था। इस अवसर पर LeEco के आधिकारिक गीत का भी उद्घाटन किया गया, जिसे खासतौर से प्रीतम के स्टूडियो Jam8 द्वारा रचा और बनाया तथा Nakash Aziz द्वारा गाया गया है।
Tin Mok, Le Holdings के वीपी तथा CEO, APAC, ने कहा कि, "भारत में हमारे सफर में आज का दिन हमारे लिए अत्यन्त महत्त्वपूर्ण है। LeMall की लांच के साथ ई-कॉमर्स के फलते-फूलते कारोबार में हमने प्रवेश किया है। इसके अलावा, हम भारत में हमारे द्वितीय पीढ़ी वाले सुपरफोन, सुपरटेनमेन्ट के साथ पेश करते हुए रोमांचित हैं। इसके साथ ही हमें इस बात की भी प्रसन्नता है कि हमने डिजिटल लॉसलेस साउंड अनुभव में अग्रणी रहकर उल्लेखनीय कीर्तिमान हासिल किया है। अग्रणी के रूप में नवीनतम तकनीक और जबरदस्त खूबियां बेहद आकर्षक कीमतों में उपलब्ध कराते हुए, हम भारत में हमारे उपयोक्ताओं के लिए श्रेणी में सर्वोत्तम डिवाइसें और सेवाएं पेश करने के लिए तत्पर हैं।"
LeEco के द्वितीय पीढ़ी के सुपरफोन: Le 2 और Le Max2
Atul Jain, COO, Smart Electronics Business, LeEco India, ने द्वितीय पीढ़ी के सुपरफोन पेश करते हुए उन्हें 'उत्पाद का परिष्कृत मूल्य' बताया। "LeEco ET Era में, प्रवेश कर रहा है, जिसे हम Ecosystem Technology Era भी कहते हैं। उपभोक्ताओं से महज कुछ समय तक जुड़े रहने की परंपरा खत्म करने और लाभ केंद्रित बिजनेस मॉडल समाप्त करने का यह दौर है, जिसकी जगह पर उत्पाद के मूल्य को वास्तव में परिष्कृत करना होगा।"
"हम Eco Model पर फोकस कर रहे हैं, जो कि सॉफ्टवेयर, कंटेंट, सेवाओं, एप्लिकेशंस और हार्डवेयर का एकीकृत रूप है।" उन्होंने यह बताया।
अगली पीढ़ी के फोन Le 2, में 3GB RAM और 32GB ROM का बेहतरीन तालमेल है
जिसे इसके पूर्ववर्ती से काफी बेहतर बनाया गया है। Octa-Core Qualcomm ® Snapdragon[TM] 652 पर चलने वाले Le 2 में 16MP रियर कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा है। प्रखर और जीवंत रंगों के साथ इमेज क्वॉलिटी में देखने लायक सुधार हुआ है। PDAF, Closed Loop और अन्य नई तकनीकों के साथ लोग गतिशील और प्रतिकूल दशाओं में भी बेहतर फोटो ले सकते हैं।
Le 2 में इन-सेल डिस्प्ले स्क्रीन है जो प्रायः बहुत ऊंची कीमत वाले फोन्स में पाई जाती है। स्क्रीन का ब्ल्यू लाइट फिल्टर, आंखों की थकावट कम करता है, वहीं इन-सेल स्क्रीन की वजह से डिवाइस और भी पतली व हल्की बन गई है।
यह भी देखना महत्त्वपूर्ण है कि 3G, LTE और GSM के अलावा, Le 2 भारत में सभी 4G बैंड्स को सपोर्ट करता है और इसमें जल्दी ही OTA की जगह पर VoLTE होगा।
Le 2 के अलावा LeEco ने Le Max, की दूसरी पीढ़ी Le Max2 के दो संस्करण भी पेश किए। दुनिया के सबसे शक्तिशाली प्रोसेसर Qualcomm ®Snapdragon [TM] 820, से लैस इस फोन में उच्च प्रदर्शनक्षमता के लिए 4GB RAM + 32GB का तालमेल ऑन बोर्ड मेमोरी या 6GB RAM + 64GB ऑन बोर्ड मेमोरी दी गई है, जो उद्योग जगत के मानक नई ऊंचाईयों पर ले जाती है। iPhone 6s Plus की तुलना में तीन गुने RAM वाला Le Max2 (6G+64G) ज़्यादातर प्रतिस्पर्धी मॉडलों से 40% अधिक तीव्र है, और यह अपने पूर्ववर्ती Le Max से भी 17% अधिक तेज़ है।
Le Max2 में 5.7 इंच 2K Super Retina डिस्प्ले की विशेषता है, जो कि VR उपकरण के लिए सर्वोत्तम डिस्प्ले है। इसका 21MP रियर कैमरा PDAF तकनीक की बदौलत बिजली सी तेज़ गति से चलता है, इसमें कम प्रकाश में भी बिना धुंधलाहट वाले फोटो खींचने के लिए OIS के साथ F2.0 अपर्चर दिया गया है। Le Max2 का रियर कैमरा, बेहतरीन घटकों या तकनीकों जैसे कि 6P लेन्स, PDAF, Closed Loop, OIS, डुअल HDR और डुअल-टोन फ्लैश व अन्य के कारण एकदम स्पष्ट फोटो खींचता है। Le Max2 एक 8MP फ्रंट कैमरे से भी
सुसज्जित है।
Le Max2 में 802.11ac Wi-Fi कनेक्टिविटी की सुविधा है। इसमें दोहरा बैंड और दोहरा एंटीना है, जिसका अर्थ है कि Le Max2 की Wi-Fi स्पीड, इसके ज़्यादातर ऐसे प्रतिस्पर्धियों से चार गुने तेज़ है, जिनमें कि Wi-Fi 2.4G बैंड होता है और Wi-Fi 5G बैंड वालों से दोगुने तेज़ है।
यह फोन सुपरटेनमेन्ट इकोसिस्टम और मेम्बरशिप प्रोग्राम के साथ पेश किए गए हैं
LeEco ने अपने सुपरटेनमेन्ट मेम्बरशिप प्रोग्राम में भी कई प्रभावशाली विशेषताएं जोड़ी हैं। आने वाले महीनों में LeEco मेम्बरशिप प्रोग्राम के माध्यम से उपयोक्ता 2000 से अधिक फिल्मों के कलेक्शन तक पहुंच सकते हैं। LeEco दुनिया भर की ब्लॉकबस्टर और पुरस्कृत फिल्मों, तथा शीर्षस्तर के क्षेत्रीय सिनेमा का सबसे बड़ा कलेक्शन बनाने को तैयार है, जिनमें हिन्दी, तमिल, तेलुगू, मराठी और बंगाली फिल्में भी शामिल हैं। इस दौरान प्रोग्राम में 3000 से अधिक घंटे के क्यूरेटेड शो, 150 से अधिक लाइव टीवी चैनल और उपयोक्ताओं की पसंद के 3.5 मिलियन गाने पेश किए जाएंगे। LeEco लूजलेस ऑडियो की विशेषता के साथ 1.9 मिलियन गाने पेश करेगा जो उपयोक्ताओं के ऑडियो अनुभव को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाएंगे।
LeEco के प्रीमियम मेम्बरशिप प्रोग्राम के तहत, उपयोक्ता प्रीमियम सामग्री, विशिष्ट छूटों, एक 5TB LeEco Cloud Drive स्टोरेज, लूजलेस ऑडियो के साथ लाइव म्यूजिक और कंसर्ट्स, विशिष्ट उपहार और ऑफर, प्रसिद्ध हस्तियों तथा मनोरंजन क्षेत्र की प्रतिभाओं के साथ विशिष्ट समारोहों में भागीदारी, तथा अन्य कई चीज़ों के आनंद ले सकते हैं। इस माह से शुरूआत करते हुए LeEco सदस्यों को 50 से अधिक ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय लाइव कंसर्ट्स तक पहुंच उपलब्ध कराएगा।
पुराने औद्योगिक मानकों से आगे बढ़कर दुनिया का पहला CDLA मानक
नए सुपरफोन्स के जरिए, LeEco ने 3.5mm के हेडफोन पोर्ट को क्रांतिकारी ढंग से दुनिया के पहले CDLA टाइप-C इंटरफेस से बदल दिया है जो भारत में दशकों तक एक जैसे बने रहे इयरफोन उद्योग में नई ऑडियो क्रांति है। उद्योग जगत में अग्रणी होने के नाते LeEco ने एक नई डिजिटल ऑर्किटेक्चर, CDLA तकनीक पेश की है जो एक से दूसरे सिरे तक लूजलेस डिजिटल म्यूजिक ट्रांसमिशन संभव बनाती है और दुनिया का पहला कंटिन्युअल डिजिटल लूजलेस ऑडियो मानक है। दोनों सुपरफोन Le 2 और Le Max2 स्मार्टफोन में ऑडियो तकनीक की दुनिया बदलने की क्षमता रखते हैं।
CDLA काफी इंटेलिजेंट है। CDLA इयरफोन के हर जोड़े की अपनी स्वतंत्र ID होती है, इसलिए इसे पता रहता है कि इसका कौन उपयोग कर रहा है और यह LeEco के इकोसिस्टमों से निर्बाध एकीकरण करके यह उपयोक्ताओं को कौन से सुझाव और वरीयताएं दे सकता है।
क्रांतिकारी CDLA तकनीक दर्शाने के लिए, Jam8 स्टूडियोज द्वारा तैयार किए गए गाने को दो डिवाइसों पर रिकार्ड किया गया, एक मौजूदा hi-fi ऑडियो क्षमता वाली थी और दूसरी CDLA तकनीक वाली थी। बेजोड़ अंतर पाया गया और CDLA तकनीकी वाली डिवाइस से मिलने वाला म्यूजिक अनुभव प्रीमियम और निर्बाध था। LeEco ने दुनिया में पहली बार टाइप-C CDLA इयरफोन भी पेश किए, जिन्हें उपयोक्ता आकर्षक कीमतों पर हासिल कर सकते हैं।
इकोसिस्टम की रूपरेखा सम्पूर्ण बनाने के लिए LeMall की पेशकश
अपनी मार्केटप्लेस ई-कॉमर्स वेबसाइट LeMall की शुरूआत के साथ, कंपनी ने भारत में
ई-कॉमर्स क्षेत्र में प्रवेश कर लिया है। 2013 में पहली बार चीन में लांच LeMall.com चीन में न केवल एक प्रमुख ऑनलाइन शॉपिंग गंतव्य है बल्कि इसने अब तक अमेरिका व हांगकांग में LeEco के आरंभिक वैश्विक विस्तार को काफी सफल बनाने में भी बहुत प्रभावी भूमिका निभाई है। Le 2 और Le Max2 दोनों ही फ्लिपकार्ट पर तथा LeEco की अपनी मार्केटप्लेस ई-कॉमर्स वेबसाइट LeMall.com पर जल्दी ही उपलब्ध होंगे।
भारत में LeEco का प्रभाव स्थापित करने की दिशा में LeMall एक महत्त्वपूर्ण कदम है। यह ग्राहकों से LeEco से जुड़ने के लिए तथा उत्पादों व सेवाओं के माध्यम से इकोसिस्टम का भाग बनने के लिए एक प्रमुख माध्यम की तरह कार्य करेगा।
LeEco के मेम्बरशिप प्रोग्राम के साथ Le 2 और Le Max2 की आकर्षक कीमतें
Atul Jain ने Le 2 और Le Max2 की आकर्षक कीमतों की घोषणा की।
Le 2, 3GB RAM और 32GB ROM के तालमेल वाले सुपरफोन को एक साल की मेम्बरशिप के साथ इस कीमत पर पेश किया गया है।
Le Max2, का 4GB+32GB वाला मॉडल इस कीमत में तथा 6GB+64GB वाला संस्करण इस कीमत में उपलब्ध होगा जिसमें एक साल की मेम्बरशिप शामिल होगी।
LeEco Le Max2 की पहली फ्लैश सेल 28 जून को तथा Le 2 की पहली फ्लैश सेल जुलाई के शुरूआत में पेश करेगा। दोनों मॉडलों के लिए रजिस्ट्रेशन 20 जून से फ्लिपकार्ट पर शुरू हो जाएंगे।
LeEco का अब 24x7 चलने वाला कॉल सेंटर है जहां उपयोक्ता कंपनी के ग्राहक सेवा कर्मचारियों से कॉल, लाइव चैट और सोशल मीडिया के माध्यम से भी संपर्क कर सकते हैं। यह नौ भाषाओं में पूछताछ को सपोर्ट करता है।
LeEco ने 2016 की शुरूआत में अपने सुपरफोन Le 1s और Le Max पेश करते हुए भारतीय बाज़ार में प्रवेश किया था। हाल ही में कंपनी ने अपना पहला 'भारत हेतु निर्मित' सुपरफोन Le 1s Eco पेश किया। केवल फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध इस डिवाइस ने बेहद किफायती दामों में सर्वोत्तम खूबियां पेश करके बाज़ार में तहलका मचा दिया।
Tin Mok, वीपी, Le Holdings तथा CEO, APAC, LeEco ने इस बारे में कहा कि, "आज हमारे द्वारा की गई सभी घोषणाएं, भारत में हमारी विस्तार योजनाओं के अनुरूप हैं और भारतीय बाज़ार के लिए हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं। हमारे समस्त उत्पादों व सेवाओं को उपयोक्ताओं से मिली बेहतरीन प्रतिक्रियाओं के लिए हम उनके हार्दिक आभारी हैं। हमारी तकनीकी कुशलता के बूते हम हर बार मानक ऊंचे करने और उद्योग जगत के लिए नए मानक रचने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।"
7 जून को देश में रिटेल क्षेत्र में कदम रखना, भारत में कंपनी की प्रगति यात्रा का एक अन्य उल्लेखनीय कीर्तिमान है। LeEco ने नई दिल्ली, मुम्बई और बंगलुरू से शुरूआत करते हुए, आठ से दस शीर्ष शहरों में पूर्ण स्वामित्व वाले विशिष्ट रिटेल स्टोर स्थापित करने तथा 500 फ्रेंचाइजी स्टोर खोलने की महत्त्वाकांक्षी योजना बनाई है। स्टोर्स में कंपनी अपने उत्पादों व सेवाओं की पूरी रेंज प्रदर्शित करेगी; जिनमें फोन, टीवी, VR हेडसेट्स, ब्ल्यूटूथ डिवाइसें और पावर बैंक शामिल हैं।
LeEco के विषय में:
पहले Letv के नाम से ज्ञात LeEco कंटेंट, डिवाइसों, एप्लिकेशन और प्लेटफार्मों पर कई इंटरनेट इकोसिस्टमों के साथ, इंटरनेट और तकनीक के क्षेत्र में विश्वस्तरीय अग्रणी कंपनी है। Jia Yueting और Liu Hong, द्वारा नवम्बर 2004 में स्थापित LeEco में 10,000 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं और यह दुनिया की पहली ऐसी वीडियो कंपनी है जो $12 बिलियन USD से अधिक के बाज़ार पूंजीकरण के साथ सार्वजनिक हुई है। बीजिंग, चीन में मुख्यालय वाली इस कंपनी के क्षेत्रीय मुख्यालय हांगकांग, लॉस एंजेल्स और सिलिकॉन वैली में स्थित हैं।
'सम्पूर्ण इकोसिस्टम, नवप्रवर्तक तकनीकें, और सबसे बेजोड़ कीमतें' को मार्गदर्शक सिद्धांत मानते हुए LeEco कई तरह के कारोबारों से जुड़ी है जिनमें इंटरनेट आधारित सुपर टीवी और सुपरफोन, वीडियो निर्माण और वितरण, स्मार्ट डिवाइसें/एसेसरीज और बड़ी स्क्रीन वाले एप्लिकेशन से लेकर ई-कॉमर्स और कनेक्टेड सुपर-इलेक्ट्रिक कारें तक शामिल हैं। दुनिया की एक सबसे बड़ी कंटेंट लाइब्रेरी भी कंपनी की एक विशेषता है जिसमें फिल्में, टीवी ड्रामे, मनोरंजन शो, स्पोर्ट्स और म्यूजिक आदि शामिल हैं जो LeEco के उत्पादों पर सुविधाजनक तरीके से देखे जा सकते हैं, जिनमें सुपरफोन, सुपर टीवी शामिल हैं और निकट भविष्य में Le Autos भी शामिल होंगे। उद्योग जगत में पुरानी परंपराएं तोड़ने वाली LeEco ऐसे अनुकूलित उत्पाद व सेवाएं उपलब्ध कराती हे जो बेहद किफायती कीमतों पर उपयोक्ताओं का अनुभव समृद्ध बनाने के लिए हैं।
मीडिया संपर्क:
Aaron Samuel Rajendran
[email protected]
+91-9686100143
LeEco India
Share this article