LeEco की उपलब्धि - 28 जून को होने वाले पहले फ्लैश सेल में Le 2 और Le Max2 के लिए रिकॉर्ड 5 लाख से भी अधिक रजिस्ट्रेशन्स
मुंबई, June 28, 2016 /PRNewswire/ --
Le 2 या Le Max2 के खरीदारों के लिए फ्री CDLA ईयरफोन्स
अपने दूसरी जनरेशन के सुपरफोन्स Le 2 और Le Max2 की लाँच के कुछ ही हफ्तों में उपयोगकर्ताओं ने LeEco को जबरदस्त उत्साह दिखाते हुए LeEco की अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट LeMall.com और Flipkart दोनों ही पर रिकॉर्डतोड़ 525,000 रजिस्ट्रेशन्स दर्ज कराए हैं। इन बहुप्रतीक्षित सुपरफोन्स का पहला फ्लैश सेल कल (28 जून) को निर्धारित किया गया है, और जिन उपभोक्ताओं ने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, उनके लिए केवल कुछ घंटे ही बाकी हैं। Le 2 या LeMax2 के सभी खरीदार 28 जून को फ्री CDLA ईयरफोन पा सकते हैं। इनकी अत्यंत आकर्षक कीमत की तुलना में इनके साथ आने वाले फीचर्स और कंटेन्ट को देखते हुए दोनों सुपरफोन्स ने भारतीय स्मार्टफोन बाज़ार में हलचल पैदा कर दी है।
Le 2 का पहला फ्लैश सेल कल दोपहर 12 बजे शुरु होगा, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन्स कल सुबह 11 बजे बंद हो जाएंगे। Le Max2 के लिए रजिस्ट्रेशन्स कल दोपहर 1 बजे तक खुले रहेंगे और इसका फ्लैश सेल दोपहर 2 बजे शुरु होगा। सो भारत के स्मार्टफोन बाज़ार में अपनी जगह बना चुके इन सुपरफोन्स को पाने का यह आखरी मौका है।
आज जब ब्राण्ड्स अपने ऐसे स्पेसिफिकेशन्स के लिए नए शब्द खोज रहे हैं जो उनके प्रतिस्पर्धियों के समान ही हैं, तो ऐसे समय में LeEco ने अगली जनरेशन के ऐसे सुपरफोन लाकर सारी स्मार्टफोन इंडस्ट्री को चौंका दिया है जिनमें कंटेन्ट इकोसिस्टम और मेम्बरशिप प्रोग्राम शामिल हैं और जो खरीदार को सम्पूर्ण फ्यूचर-प्रूफिंग की गारंटी देते हैं। Le 2 और Le Max2 की अभूतपूर्व मांग का श्रेय जाता है उनके खास फीचर्स को जो इन्हें बाज़ार में उपलब्ध दूसरे स्मार्टफोन्स से अलग, खास बनाते हैं।
अपनी मनोरंजन-केन्द्रित इकोसिस्टम के साथ कम्पनी ने भारतीय बाज़ार में गहरी पैठ कर ली है और केवल 100 दिनों में ही अपने सुपरफोन्स की 5 लाख से अधिक यूनिट्स की बिक्री कर ली है।
जहां मनोरंजन की बात होती है, तो Le 2 और Le Max2 के उपयोगकर्ताओं के लिए 2000+ मूवीज़ और 3000+ घंटों के विषय-विशिष्ट शोज़ तथा 150+ लाइव टीवी चैनल्स उपलब्ध होंगे, साथ ही सर्वाधिक स्पष्ट आवाज़ वाले 19 लाख गाने भी जल्द ही उपलब्ध होंगे। सुपरफोन्स के साथ ही एक साल की LeEco मेम्बरशिप प्रोग्राम की सदस्यता भी मिलती है, जिसमें ऊपर बताए गए फायदों के अलावा उपयोगकर्ता पाते हैं 5T क्लाउड ड्राइव स्पेस, 50+ बिग टिकट इंटरनेशनल लाइव कन्सर्ट्स, और दुनियाभर के प्रमुख मनोरंजन कार्यक्रमों तथा म्यूज़िक कन्सर्ट्स की लाइव स्ट्रीमिंग के साथ 7500+ घंटों का विश्व स्तरीय मनोरंजन। LeEco अपने उपयोगकर्ताओं को इन शीर्ष इंटरनेशनल लाइव कन्सर्ट्स में सबसे स्पष्ट आवाज़ के साथ ट्यून-इन - लाइव और ऑफलाइन - करने का मौका भी देंगे। निश्चित ही, कंटेन्ट मेम्बरशिप अकेले ही Le Max2 और Le 2 को खरीदने लायक बनाती है।
Le 2 और Le Max2, दोनों में CDLA (Continual Digital Lossless Audio) standard का USB Type-C audio port है, जो LeEco द्वारा पेटेन्ट किया गया है और दुनिया में अपनी तरह का पहला फीचर है। यह अत्याधुनिक CDLA प्रौद्योगिकी उपयोगकर्ताओं के लिए गाने सुनने का एक अनोखा अनुभव देगी। स्मार्टफोन बाज़ार में इस ऑडियो क्रांति को बढ़ावा देने के लिए पहले फ्लैश सेल में Le 2 और Le Max2 के सभी खरीदारों को LeEco की ओर से फ्री CDLA ईयरफोन दिए जाएंगे।
अपने दर्ग में सबसे बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स के अलावा, दोनों सुपरफोन्स बेहद शक्तिशाली प्रोसेसर्स से युक्त हैं। Le 2 में Snapdragon Qualcomm ® SnapdragonTM 652 प्रोसेसर और Le Max2 में Qualcomm® SnapdragonTM 820 प्रोसेसर हैं।
28 जून को Le 2 और Le Max2 के पहले फ्लैश सेल के दौरान उपयोगकर्ताओं को कुछ अत्यंत आकर्षक ऑफर्स मिल सकते हैं:
- 10% SBI कैशबैक (केवल Flipkart पर उपलब्ध। उपयोगकर्ता प्रति कार्ड एक डिस्काउंट ले सकते हैं। 28 जून को वैध 10% कैशबैक SBI क्रेडिट कार्ड्स पर लिए गए EMI सौदे के लिए भी लागू रहेगा)
- HDFC क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स पर 10% तक कैशबैक केवल LeMall पर।
- दोनों सुपरफोन्स के साथ एक साल की LeEco मेम्बरशिप शामिल है
- फ्री CDLA ईयरफोन्स (आरंभिक ऑफर, केवल पहले फ्लैश सेल पर लागू)
यदि आपने अब तक नई जनरेशन के सुपरफोन्स के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो अब भी वक्त है।
रजिस्ट्रेशन पेजेस
LeMall
http://in.lemall.com/in/campaigns/Le20620.html?cps_id=SMFB_le2_20160617_FB
Flipkart
http://www.flipkart.com/leeco-le-2/p/itmejeucxaxmnk8k?pid=MOBEJEUCS2Z4N2E2
LeEco के बारे में:
LeEco, जिसे पहले Letv के नाम से जाना जाता था, इंटरनेट और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विश्व की अग्रणी कम्पनी है जिसके कंटेन्ट, उपकरण, एप्लिकेशन्स और प्लेटफॉर्म्स के एकाधिक इंटरनेट इकोसिस्टम्स हैं। Jia Yueting और Liu Hong द्वारा नवम्बर 2004 में स्थापित LeEco के लगभग 10,000 कर्मचारी हैं और यह विश्व की सर्वप्रथम पब्लिक लिमिटेड वीडियो कम्पनी है जिसकी बाज़ार पूंजी 12 अरब डॉलर से अधिक है। बीजिंग, चीन में मुख्यालय सहित इसके हाँगकाँग, लॉस एंजेल्स और सिलिकॉन वैली में क्षेत्रीय मुख्यालय हैं।
बाज़ार विचलित कर देने वाले आविष्कार करने के मार्गदर्शक सिद्धांत पर चलने वाली LeEco कई विभिन्न व्यापारों में संलग्न है, जिसमें इंटरनेट टीवी, वीडियो निर्माण तथा वितरण, छोटे गैजेट्स, बड़ी स्क्रीन की एप्लिकेशन्स, ई-कॉमर्स, इको-कृषि और कनेक्टेड सुपर-इलेक्ट्रिक कार तक शामिल हैं। कम्पनी की कंटेन्ट लाइब्रेरी दुनिया की विशालतम लाइब्रेरियों में से एक है जिसमें संग्रहित मूवीज़, टीवी कार्यक्रम, मनोरंजन के शोज़, स्पोर्ट्स और संगीत LeEco के सुपरफोन और सुपर टीवी आदि उपकरणों पर देखे जा सकते हैं। आविष्कारों की नई सीमाएं स्थापित करते हुए LeEco उपयोगकर्ता को बाज़ार हिला देने वाली कीमतों पर एक उत्कृष्ट अनुभव देने के लिए निजीकृत उत्पाद और सेवाएं भी देते हैं।
मीडिया संपर्क :
Aaron Samuel Rajendran
[email protected]
+91-9686100143
LeEco, India
Share this article