नई दिल्ली, July 27, 2016 /PRNewswire/ --
Rakhi.Giftalove.com ने राखी उपहारों के बहुत बड़े कलेक्शन के साथ राखी 2016 के लिए अपना नया कैटलॉग जारी किया। इस मौके पर, ऑनलाइन गिफ्ट के अग्रणी स्टोर ने बताया कि राखी खरीदने के सुविधाजनक और यादगार अनुभव के लिए उनके वेबस्टोर की ओर ग्राहक क्यों आकर्षित होते हैं।
(Logo: http://photos.prnewswire.com/prnh/20160726/10151285 )
Rakhi.Giftalove.com ने अगस्त 2016 में रक्षाबंधन (राखी) के आने वाले त्योहार के लिए आइटमों, गिफ्ट और हैम्पर्स की एक एक्सक्लूज़िव रेंज पेश की। हर साल की तरह, भारत का यह लोकप्रिय गिफ्ट स्टोर इस साल भी ऐसे मौके पर बेजोड़ वैरायटी से लोगों का ध्यान खींचने में सफल रहा है जिसमें भाई-बहनों के बीच प्यार के बंधन-पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।
Primo Gifts Pvt. Ltd. ने कुछ वर्ष पहले भारत में ऑनलाइन खरीदारी के बढ़ते हुए ट्रेंड में भाग लेने की कोशिश करते हुए Rakhi.Giftalove.com को लॉन्च किया था। नई दिल्ली स्थित, यह कंपनी कई वर्षों से सभी प्रकार के अवसरों और त्योहारों के लिए उपहार बेच रही है। इंटरनेट पर सम्मानजनक उपस्थिति के एक वर्ष के बाद, टीम को अपने विज़िटर्स और खरीदारों के समग्र अनुभव को बेहतर करने की प्रेरणा मिली। इन सभी वर्षों के दौरान, गिफ्ट विशेषज्ञों की सलाह से, देश के अलग-अलग हिस्सों से राखी के अलग-अलग डिजाइन और उपहारों को खोजना और अपने डिलीवरी नेटवर्क को मज़बूती प्रदान करना इस स्टोर की उपलब्धि रही है। आज, यह रक्षाबंधन की खरीदारी का सबसे ज़्यादा विज़िट हासिल करने वाला ऑनलाइन स्टोर बन गया है।
Rakhi.Giftalove.com भारत और विदेश में भी राखी गिफ्ट की ऑनलाइन डिलीवरी सुविधा प्रदान करता है और इसने अपनी डिलीवरी लोकेशन लिस्ट को विस्तारित किया है ताकि अधिक से अधिक स्थानों व इलाकों तक पहुंचा जा सके। इस स्टोर के लिए काम करने वाली टीम को पूरा विश्वास है कि उसे पहले से अधिक संख्या में गिफ्ट की बुकिंग हासिल होगी और टीम ने इसका कारण भी बताया।
Giftalove.com के संस्थापक और डायरेक्टर, Deelip Singh ने याद करते हुए बताया, ''तरक्की करके आगे बढ़ने की यह शानदार यात्रा रही और हमें खुशी है कि हम दुनिया के सभी हिस्सों में रहने वाले खरीदारों तक पहुंच पाते हैं। इंटरनेट पर मौजूद राखी आइटमों को सबसे बड़ा कलेक्शन इस स्टोर पर मौजूद है और हमारा 2016 का कैटलॉग इसे सही तरीके से पेश करता है। स्टोर पर आने वाले विज़िटर्स को पारंपरिक राखी के साथ-साथ डिजाइनर राखी, लुम्बा राखी, हाथ से बनी राखी, सिल्वर राखी और कई और चीज़ें एक ही जगह पर पाकर खुशी मिलती है। जहाँ तक राखी के उपहारों की बात है, हमने पेशेवर गिफ्ट एक्सपर्ट की मदद से अपने कलेक्शन में रचनात्मकता, गुणवत्ता और काफी सोच-समझ का इस्तेमाल किया है। यह बताना ज़रूरी है कि हम हर उम्र के लोगों और हर बजट के ग्राहकों के लिए काम करते हैं जिससे यह कुल मिलाकर एक बेहद व्यक्तिगत खरीदारी अनुभव बन जाता है।''
स्टोर के मुताबिक खरीदारों के आकर्षक का एक प्रमुख कारण यह भी है कि स्टोर द्वारा पूरी दुनिया में ऑनलाइन फ्री शिपिंग और डिलीवरी की सुविधा दी जाती है। इस बारे में बोलते हुए स्टोर के CTO Mritunjay Kumar ने कहा, ''भारत व अन्य देशों के खरीदारों को परेशानी के बगैर, खरीदारी कराने के लिए हमारी टीम चौबीस घंटे काम करती है। हम अपने देश की सबसे दूर मौजूद जगहों पर भी पहुंचने के लिए तैयार रहते हैं और हमने अंतर्राष्ट्रीय तौर पर प्रमुख स्थानों को अपने नेटवर्क में शामिल कर लिया है। उदाहरण के लिए, 2016 की USA डिलीवरी लिस्ट में अब हमारे पास ज़्यादा शहर, नगर और क्षेत्र हैं। यह सच्चाई है कि हम फ्री डिलीवरी प्रदान करते हैं, इससे हमें दूसरे ऑनलाइन प्रतियोगी राखी स्टोर के ऊपर एक बढ़त हासिल हो जाती है।''
यह वेबस्टोर अब rakhi.giftalove.com पर लाइव है जहाँ शिपिंग पॉलिसी की जानकारी और अलग-अलग कैटेगिरी में राखी उपहार चुनने के लिए बेहतरीन टिप्स दिए गए हैं।
Rakhi.Giftalove.com के बारे में:-
Rakhi.Giftalove.com शानदार क्वालिटी के राखी गिफ्ट और ऑनलाइन राखी खरीदारी का दूसरा नाम है। सक्षम नेतृत्व और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की मदद से, इस स्टोर ने वैश्विक स्तर पर अपनी सीमाओं का विस्तार किया है और प्रतिष्ठित लॉजिस्टिक्स सहयोगियों की सहायता से कई देशों में शिपिंग सेवाएँ पेश की हैं।
मीडिया संपर्कः
Mritunjay Kumar
[email protected]
कॉल: 011-66765500
Primo Gifts Pvt. Ltd.
Share this article