मुम्बई, January 19, 2017 /PRNewswire/ --
'Logically Stupid That's Love' को पाठकों से उत्साहवर्धक प्रतिक्रियाएं मिलीं
पहली किताब की अपार सफलताओं के बाद Shikha Kumar की दूसरी किताब, 'Logically Stupid That's Love' ने भी दुनिया भर में पाठकों और मीडिया को काफी प्रभावित किया है। इस किताब ने रोमांस फिक्शन की दुनिया में अपना सिक्का जमाया है और रोमांस फिक्शन के प्रेमी पाठकों की पसंदीदा सूची में सर्वोपरि रही है। पाठक यह किताब Amazon से खरीद सकते हैं
(Photo: http://mma.prnewswire.com/media/458556/PRNE_Author_Shikha_Kumar.jpg )
इसकी कहानी एक महत्त्वाकांक्षी युवा कार्तिक और उसके बॉस की पुत्री सहाना, जो कि बहुत कोमल मन वाली है, के इर्दगिर्द घूमती है और उनकी जिंदगी में फ्लर्ट, प्यार, उपेक्षा, व्यथा, आत्म-खोज और विषमताओं से संघर्ष से भरा पांच वर्षों का सफर दिखाया गया है।
बेहद मनोरंजक के रूप में इस किताब ने अपना खास स्थान बनाया है। एक बार फिर से Shikha ने पाठकों के लिए अपने संदेश को बेहद कुशाग्रता के साथ मनोरंजक ढंग से, तेज़ गति के कथानक में भावनाओं के सही अनुपात के साथ पिरोया है। एकदम सच्चे रोमांस और मेलोड्रामा से रहित परिस्थितियों के चित्रण में Shikha को महारत हासिल है, जो शायद भारत की एकमात्र रोमांटिक-थ्रिलर लेखिका बन गई हैं।
मीडिया से मिली समीक्षाएं अत्यन्त उत्साहवर्धक रही हैं:
- Maharashtra Times ने इसके अनेक दृश्यों को फिल्म देखने जैसा रोचक अनुभव बताया है
- Grahlakshmi ने Shikha के कहानी कहने की क्षमताओं पर आश्चर्य जताया है। इस पत्रिका ने लिखा है कि यह कहानी 'तड़कों' से भरपूर है। उनकी इस रचना के प्रति अपना अनुराग दर्शाने के लिए पत्रिका ने उन्हें 'आज की गृहलक्ष्मी' भी बताया है।
- Kashmir Monitor ने फिक्शन की दुनिया में एकरसता भंग करने, तथा एक अद्वितीय, खूबसूरत कथानक लिखने के लिए उनकी सराहना की है।
- Sahara Samay ने इसमें भावनाओं और मनोरंजक तत्वों के कुशल तालमेल की सराहना की है।
- Thnk Mkt मैगजीन ने किताब की तारीफ करते हुए कहा है कि यह पाठकों की विविध भावनाएं झकझोरने में सक्षम है।
- WittyFeed ने इसे एक असाधारण लेकिन सरल, और फिर भी अभूतपूर्व रूप से सबसे खूबसूरत कहानी का दर्जा दिया है।
ब्लॉगर समुदाय में भी, Indiblogger की पोस्टों पर सकारात्मक प्रतिक्रियाओं की भरमार रही है। प्यार का जादू बिखेरने वाली इस किताब की तुलना यश चोपड़ा के रोमांस चित्रण से की गई है, और Shikha के कार्य को हार्दिक सराहनाएं मिली हैं।
इस किताब ने उन्हें फिल्म, टेलीविजन और वेब सीरीज की दुनिया में भी चर्चित बना दिया है। AGENCY09 के मीडिया और बिज़नेस स्ट्रेटेजिस्ट Mayura Amarkant ने दीर्घकालीन कदमों पर आधारित एक रणनीति तैयार की जो नए संबंधों के विकास और व्यापकता में सहायक बनी। Mayura ने फिल्म, टेलीविजन और वेब सीरीज क्षेत्र से जुड़े प्रभावशाली लोगों के बड़े नेटवर्क में इस किताब को लोकप्रिय बनाने के लिए काफी परिश्रम किया। उनके प्रयासों से यह किताब भारत भर में टॉप कॉर्पोरेट्स तक पहुंच सकी। यह पूरी रणनीति कम समय के उपायों के बजाय किताब को पाठकों व अन्य प्रभावशाली लोगों के करीब लाने पर आधारित थी।
टीवी सीरियलों के अनेक निर्देशकों ने कहा है कि Shikha में साधारण परिस्थितियों को असाधारण ढंग से चित्रित करने की विशेष क्षमता है। भारतीय मॉम-कनेक्ट नेटवर्क ने इस उपन्यास की प्रबल सिफारिश की है और साफ-सुथरे मनोरंजन से भरा उपहार होने के नाते इसे 9 साल तक के बच्चों के लिए भी पढ़ने लायक बताया है।
उनके Twitter handle और Facebook page पर भी पाठकों के गर्मजोशी भरे संदेशों की भरमार है, जिन्होंने किताब पढ़ने का पूरा आनंद महसूस किया। 'Logically Stupid That's Love', ने पाठकों को अनेक तरह से प्रभावित किया है। प्रेम में विश्वास से लेकर उनकी प्राथमिकताएं साकार करने तक, इस किताब ने उनके मन-मस्तिष्क को रूपांतरित करते हुए गहरी सकारात्मक छाप छोड़ी है।
किताब की सफलता के बारे में पूछे जाने पर, Shikha ने कहा कि, "केवल दो साल के लेखन के दौर में इस तरह से लोगों का भरपूर प्यार मिलना बहुत उत्साहित करता है। मुझे खुशी है कि मुझे मार्केटिंग स्टंट्स का सहारा नहीं लेना पड़ा और किताब की लोकप्रियता स्वाभाविक ढंग से बढ़ी है। मुझे अच्छी कहानियां पसंद हैं और बेहद तनावपूर्ण नौकरी तथा ढेरों पारिवारिक जिम्मेदारियों के बावजूद लिखने के लिए समय निकालती हूं। मुझे खुशी है कि मेरी कहानियां लोगों के दिलों को छूती हैं।" ऐसा उन्होंने बताया।
वे अपने हर एक प्रशंसक के संदेशों का जवाब देने वाली लेखिका हैं। उनका मानना है कि लेखक को अपने प्रशंसक की प्रतिक्रिया का उत्तर तो देना ही चाहिए।
पत्रिकाओं के पोर्टलों के लिए लिखने के अलावा, वे एक एंटरटेनमेन्ट पोर्टल की एडिटर-इन-चीफ भी हैं। 2017 में फिल्म उद्योग के लिए स्क्रिप्ट लिखने की उनकी योजना है। 'Friend-zoned' शीर्षक से उनकी तीसरी किताब की भी शुरूआत हो चुकी है।
लेखिका Shikha Kumar के विषय में
Shikha एक सुयोग्य IT मैनेजर और शौकिया लेखिका हैं। उनकी पहली किताब 'He Fixed the Match, She fixed Him' पर शीघ्र ही फिल्म बनाए जाने की योजना है और इस तरह वे भारत में सबसे शीघ्रता से फिल्म-अधिकार बेचने वाली नवोदित लेखिका बन जाएंगी।
वे DailyO (India Today), अपने TOI-ब्लॉग, Right Nailed तथा अन्य प्रसिद्ध मंचों पर अपने स्तंभ लिखती हैं। वे रिलेशनशिप एक्सपर्ट हैं और घूमने-फिरने का शौक रखती हैं।
भारत में, Shikha के प्रतिनिधि Mayura Amarkant, Media & Business Strategist - AGENCY09 हैं।
ईमेल करें [email protected]
वेबसाइट - http://www.authorshikha.com/
इंस्टाग्राम - @authorshikha
मीडिया संपर्क:
Mayura Amarkant
[email protected]
+91-9821117300
Media & Business Strategist
AGENCY09
Share this article