बंगलौर, April 14, 2017 /PRNewswire/ --
नए प्लेटफार्म और सेवाओं के साथ वित्तीय वर्ष 2018 के अंत तक INR 500 करोड़ एक्जिट रेट प्राप्त करने की कंपनी की योजना
मध्यम-वर्गीय घरों के साधारण किचन से लेकर भारत के 5-स्टार होटलों की पैन्ट्री तक, bigbasket ने अब खुद को सभी के लिए सबसे पसंदीदा ग्रोसरी पार्टनर के रूप में स्थापित कर लिया है। bigbasket ने अपने B2B फूड सर्विस बिजनेस से HoReCa (होटल, रेस्टोरेन्ट्स और कैटरर्स) को मीट, प्राइवेट लेबल्स, स्टेपल्स, F&V और गार्मेट उत्पाद उपलब्ध कराते हुए मार्च 2017 तक रु. 100 करोड़ के वार्षिक टर्नओवर का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है जिसे एक अन्य कीर्तिमान कहा जा सकता है। अपने बिजनेस का देशव्यापी विस्तार करते हुए कंपनी अगले 12 महीनों में रु. 50 करोड़ का निवेश करने वाली है।
(Logo: http://photos.prnewswire.com/prnh/20150911/10130176 )
HoReCa बिजनेस की शुरुआत जून 2016 में हुई थी और कुछ सबसे प्रतिष्ठित होटल श्रृंखलाओं, मल्टी-कुजीन रेस्टोरेन्ट्स, और कैटरर्स को फलों और सब्जियों के सबसे पसंदीदा सप्लायर बनते हुए इसने इस सेक्टर में शुरुआती सफलता पहले ही हासिल कर ली। Le Meridien, JW Marriott, Sheraton, और Westin जैसे होटल bigbasket के शुरुआती प्रमुख ग्राहक हैं, जो पहले से ही इस ई-रिटेलर कंपनी से सभी तरह के उत्पादों की पूरी सप्लाई प्राप्त कर रहे हैं। विविध उद्योग क्षेत्रों में bigbasket ने पहले से ही मज़बूत उपस्थिति बनाई हुई है और अग्रणी संस्थागत कैटरर्स जैसे कि Sodexo, CSS, HMS Host, तथा रेस्टोरेन्ट श्रृंखलाएं जैसे कि Vasudev Adiga's, Barbeque Nation, Punjabi by Nature, Nandhana, Wow! Momo आदि इनके कुछ अन्य प्रमुख क्लाइंट्स हैं। इसके अलावा Tata Motors, Bosch, Bhartiya, Cisco, और Airbus आदि कॉर्पोरेट ग्राहक bigbasket से अपने लिए फूड और पैन्ट्री उत्पाद प्राप्त करते हैं।
विस्तार योजनाओं का खुलासा करते हुए, Mr. Abhinay Choudhari, सह-संस्थापक तथा हेड New Initiatives ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, "bigbasket, B2C और B2B वर्गों के उपयोक्ताओं के लिए पहले ही पसंदीदा ग्रोसर बना हुआ है। वर्तमान पेशकश के साथ, हम HoReCa सेगमेंट के लिए आयातित मीट, आर्गनिक सब्जियां, प्राइवेट लेबल स्टेपल्स और गार्मेट रेंज आदि उत्पादों की अपनी रेंज बढ़ाएंगे। बिजनेस बढ़ाने के लिए कंपनी 8 शहरों में समर्पित वितरण केंद्र स्थापित कर रही है और वित्तीय वर्ष 2018 के अंत तक
रु. 500 करोड़ एक्जिट रेट हासिल करने की योजना है।"
bigbasket के एक प्रसन्न ग्राहक Mr. Vijaya Bhaskaran, शेफ, Le Meridien, बंगलौर, ने कहा कि, "हमारे होटल के लिए हमारी दैनिक आवश्यकता की चीज़ें bigbasket से खरीदना एक बहुत संतोषजनक अनुभव होता है। गुणवत्तापूर्ण चीज़ें सही कीमत और सही समय पर प्राप्त करना शेफ के लिए हमेशा एक चुनौती होती है। ऐसे में एक मूल्यवान पार्टनर के रूप में bigbasket के आने से ये चीज़ें प्राप्त करने का काम बहुत आसान हो गया। ऑनलाइन आर्डर की सुविधा बहुत अच्छी है और डिलीवरी भी हमेशा समय से मिलती है। कोई कमी रह जाए तो bigbasket की दक्ष टीम उसे तुरंत देखती है। bigbasket अपनाकर हम पूरी तरह संतुष्ट हैं। अन्य शेफ को भी मैं जोर देकर bigbasket अपनाने का सुझाव देता हूं।"
इस 5 साल पुराने स्टार्टअप ने OYO rooms से भी करार किया है। इस प्लेटफार्म के माध्यम से OYO rooms की 100 से अधिक मुख्य प्रोपर्टी अब सीधे bigbasket से आर्डर करती हैं।
Mr. Abhinay Choudhari, ने अपनी प्रतिक्रिया में बताया कि, "HoReCa सेगमेंट के लिए आर्डरिंग से लेकर डिलीवरी और इन्वेन्टरी प्रबंधन तक पूरी तरह तकनीक आधारित समाधान पेश करने वाली bigbasket पहली भारतीय कंपनी है। 25 शहरों में हमारी मौजूदगी के साथ हम सभी श्रेणियों में पूरी उत्पाद रेंज के लिए सभी शहरों में सम्पूर्ण समाधान (सिंगल वेंडर) बन सकते हैं। कीमतों, खरीद, इन्वॉइस आदि के लिए 24/7 ऑनलाइन MIS के साथ हम प्राप्ति कार्यों में पूरी पारदर्शिता प्रदान करने में सक्षम होंगे, और इस तरह से ओवरहेड और लीकेज को नियंत्रित करने और कम करने के लिए प्रशासकीय दक्षता बढ़ाने में सहायक होंगे। हम प्रत्येक प्रोपर्टी द्वारा दैनिक खरीद नियंत्रित करने के लिए मदर-चाइल्ड रिलेशनशिप में सिस्टम में कॉर्पोरेट पदानुक्रम बना सकते हैं और विविध प्रोपर्टीज की खरीद इनवाइसों का केंद्रीय कार्यालय / HO द्वारा एकीकृत भुगतान करने की सुविधा देते हुए रिकांशिलेशन और पेमेंट हैंडलिंग में प्रशासनिक अपव्यय कम करने में मदद कर सकते हैं। हमारी आर्डर हैंडलिंग तकनीक और डिलीवरी व्यवस्था, मानवीय हस्तक्षेप के बिना सुसंगति और प्रत्याशित तथा उच्च स्तर की सेवा उपलब्ध कराएगी।"
Mr. Murali Murthy, एक्जीक्यूटिव शेफ, HMS Host Bangalore ने कहा कि- "मैं गुणवत्तापरक उत्पादों के लिए bigbasket को धन्यवाद देता हूं। bigbasket से करार ने हमें हमारा कामकाज प्रबंधित करने में बड़ी मदद की है। ऑनलाइन आर्डर करने की सुविधा बहुत जबरदस्त है। bigbasket की टीम हमेशा बिल्कुल पेशेवर तरीके से तुरंत प्रतिक्रिया देती है।"
प्राइवेट लेबल्स के साथ डायरेक्ट सोर्सिंग क्षमता और मज़बूत तकनीक आधारित सर्विस मॉडल ही bigbasket की प्रतिस्पर्धी श्रेष्ठता है। इस बिजनेस में फल और सब्जियां साफ तौर पर नई खूबी हैं क्योंकि अब इसके कलेक्शन सेंटर देश भर में स्थापित हैं जो सीधे किसानों से उत्पाद खरीदते हैं। समय पर डिलीवरी और तत्काल रिटर्न प्रक्रिया ने गृहिणियों से लेकर शेफ तक के लिए उनका काम बेहद आसान बना दिया है।
इस समय bigbasket के 4 मिलियन रजिस्टर्ड ग्राहक हैं और यह भारत के 25 से अधिक शहरों में उपस्थित है। 'bigbasketeers' के लोकप्रिय नाम से विख्यात इसके ग्राहक 1000 ब्रांडों के 20,000 से अधिक उत्पादों के विशाल कलेक्शन में से मनमुताबिक फल और सब्जियां, चावल, दालें, मसाले और सीजनिंग से लेकर पैकेज्ड उत्पाद, बेवरेज, पर्सनल केयर उत्पाद और मीट आदि सब कुछ चुन सकते हैं। कंपनी अपनी वेबसाइट और मोबाइल एप पर लगातार नई खूबियां शामिल करती जा रही है। बेहतर शॉपिंग अनुभव के लिए यह एनॉलिटिक्स जैसे कि SmartBasket विशेषता का उपयोग भी कर रही है, जहां ग्राहक 3 मिनट से भी कम समय में अपनी मासिक ग्रोसरी खरीद पूरी कर सकते हैं।
bigbasket के विषय में:
पांच लोगों- V S Sudhakar, HariMenon, Vipul Parekh, V S Ramesh और Abhinay Choudhari की टीम ने बंगलौर में दिसम्बर 2011 में bigbasket की स्थापना की थी। टीम के पास ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह का रिटेल अनुभव है क्योंकि उन्होंने 1999 में भारत की पहली ई-कॉमर्स साइट FabMart.com स्थापित की थी और फिर उसके बाद दक्षिण भारत में 200 से अधिक ग्रोसरी सुपरमार्केट स्टोर्स की श्रृंखला Fabmall-Trinethra स्थापित की। 4 मिलियन से अधिक रजिस्टर्ड ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करते हुए; bigbasket अब 1000 से अधिक ब्रांडों वाले 20,000 से अधिक उत्पादों के साथ भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन सुपरमार्केट बन चुका है जिसकी बंगलौर, हैदराबाद, मुंबई, पुणे, चेन्नई और दिल्ली-एनसीआर सहित देश के 30 से अधिक शहरों में उपस्थिति है, जिसकी जल्दी ही अन्य शहरों में विस्तार की योजना है। bigbasket का ऑनलाइन फूड स्टोर विविध श्रेणियों: ताज़े फल और सब्जियां, ग्रोसरी और स्टेपल्स, बेवरेजेस, ब्रेड, डेयरी और अंडा उत्पाद, ब्रांडेड फूड, मीट, पर्सनल केयर और हाउसहोल्ड उत्पाद आदि में विविध प्रकार के उत्पाद पेश करता है। bigbasket जीवन को आसान बनाने और ग्रोसरी शॉपिंग को एक सुखद अनुभव बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
मीडिया संपर्क:
Paromita Sarkar
[email protected]
+91-9650431542
Talking Point Communications
Share this article