Bajaj Finserv ने होम लोन बैलेंस ट्रांसफर पर रु. 50 लाख तक टॉप-अप की पेशकश की
पुणे, भारत, May 28, 2018 /PRNewswire/ --
Bajaj Finance Ltd., जो कि Bajaj Finserv की ऋण प्रदान करने वाली शाखा है, ने अपने ग्राहकों को उनके होम लोन अन्य वित्तीय संस्थानों से Bajaj Finserv में ट्रांसफर कराने पर रु. 50 लाख तक की अतिरिक्त टॉप-अप धनराशि की सुविधा पेश की है। ग्राहक रु. 50 लाख से अधिक के अपने होम लोन को Bajaj Finserv में ट्रांसफर कराने पर अधिकतम बचत का लाभ पा सकते हैं, क्योंकि कंपनी 8.40% ब्याज दर पर यह सुविधा प्रदान कर रही है, जो कि मार्केट में एक सबसे कम दर है।
इस टॉप-अप धनराशि का ग्राहक अपने मन-मुताबिक किसी भी प्रयोजन से उपयोग कर सकते हैं, जैसे कि घर का नवीनीकरण, विवाह खर्च, छुटि्टयां मनाना, या कोई नई संपत्ति खरीदना आदि। टॉप-अप लोन के साथ होम लोन बैलेंस ट्रांसफर की यह अनूठी पेशकश, ग्राहकों को उनकी तात्कालिक वित्तीय ज़रूरतें पूरी करने, तथा इसके साथ ही उनकी EMI का बोझ कम करने में भी मदद कर सकती है। इससे ग्राहक अपना वित्तीय प्रबंधन बेहतर बनाते हुए अपनी बचत भी अधिकतम कर सकते हैं।
ग्राहक Bajaj Finserv में होम लोन बैलेंस ट्रांसफर कराने पर निम्न प्रमुख फायदे प्राप्त कर सकते हैं:-
बैलेंस ट्रांसफर पर अतिरिक्त टॉप-अप
होम लोन बैलेंस ट्रांसफर चुनने वाले ग्राहकों को कम से कम ब्याज दर पर रु. 50 लाख का अतिरिक्त टॉप-अप पाने का अवसर मिलेगा। यह टॉप-अप धनराशि कई वित्तीय ज़रूरतें पूरी कर सकती है और सुविधाजनक प्रक्रिया द्वारा इसे प्राप्त किया जा
सकता है।
डोर स्टेप सुविधा
अपने ग्राहकों के लिए लोन लेने की पूरी प्रक्रिया को बेहद आसान बनाने के लिए Bajaj Finserv ग्राहकों के लिए सुविधाजनक समय पर उनके घर से ग्राहकों के दस्तावेज़ लेने की सुविधा देता है। Bajaj Finserv अपने ग्राहकों को कम से कम दस्तावेज़ों के साथ होम लोन हेतु आवेदन सुविधा भी प्रदान करता है, जैसे कि पहचान का प्रमाण, पते का प्रमाण, आय के विवरण और बैंक खाता विवरण।
होम लोन की मासिक EMI में कमी
विविध ऋणदाताओं की ओर से अलग-अलग ब्याज दरों पर होम लोन दिए जाते हैं। कभी-कभी कुछ ग्राहक ऊंची ब्याज दर पर होम लोन ले लेते हैं, जिससे पूरी अवधि के दौरान उनको काफी धनराशि का भुगतान करना होता है। अपने मौजूदा होम लोन को Bajaj Finserv में ट्रांसफर करके, ग्राहक अपने मौजूदा होम लोन ब्याज दरों पर पैसे की काफी बचत कर सकते हैं।
बेहतर सेवाओं की उपलब्धता
ऐसा संभव है कि मौजूदा ऋणदाता के नियम व शर्तें अधिक कड़ी हों और चुकता करने के संबंध में कोई लचीली सुविधाएं नहीं दी जा रही हों। Bajaj Finserv में अपना होम लोन ट्रांसफर करने पर ग्राहकों को आसान ऑनलाइन खाता प्रबंधन, सक्रिय ग्राहक सेवा, तथा वित्तीय प्रभारों में उल्लेखनीय कमी के लाभ मिलते हैं।
चुकता करने के लचीले विकल्प
Bajaj Finserv चुकता करने के लचीले विकल्प प्रदान करता है, जैसे कि 3-EMI हॉलिडे या 4-वर्ष मूलधन हॉलिडे, जिससे आपको बेहतर वित्तीय प्रबंधन में मदद मिलती है। Bajaj Finserv Hybrid Flexi लोन विकल्प ग्राहक को शुरुआती चार वर्षों के दौरान EMI के रूप में केवल ब्याज का भुगतान करने की सुविधा देता है। 3-EMI हॉलिडे विकल्प के तहत ग्राहक होम लोन प्राप्त करने के तीन माह बाद EMI चुकता करना शुरू कर सकते हैं।
अधिकतम बचतें: - मौजूदा अधिक ब्याज दर वाला होम लोन Bajaj Finserv से 8.40% की कम ब्याज दर वाले होम लोन में ट्रांसफर कराने पर वित्तीय दबाव की अवधि में अधिकतम बचत करने में मदद मिल सकती है। इससे आपको अपना वित्तीय प्रबंधन बेहतर बनाने में भी सहायता मिलेगी।
Bajaj Finance Limited के बारे में
Bajaj Finance Ltd, Bajaj Finserv ग्रुप की ऋण प्रदान करने वाली शाखा है, यह भारतीय बाज़ार में एक सबसे विविधीकृत NBFC है जो देश भर में 21 मिलियन से अधिक ग्राहकों को सेवाएं देता है। पुणे स्थित मुख्यालय वाली कंपनी की उत्पाद पेशकशों में कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन, लाइफस्टाइल फाइनेंस, डिजिटल प्रोडक्ट फाइनेंस, पर्सनल लोन, प्रापर्टी पर लोन, स्माल बिजनेस लोन, होम लोन, क्रेडिट कार्ड, टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर लोन, कंस्ट्रक्शन उपकरण लोन, सिक्योरिटीज पर लोन और ग्रामीण वित्त (रूरल फाइनेंस) तथा गोल्ड लोन और वाहन रिफाइनेंसिंग लोन और फिक्स्ड डिपॉजिट तथा परामर्श सेवाएं भी शामिल हैं। Bajaj Finance Limited को देश में इस समय किसी भी NBFC के मुकाबले सर्वोच्च क्रेडिट रेटिंग FAAA/Stable का धारक होने का गौरव प्राप्त है।
अधिक जानने के लिए, कृपया देखें: https://www.bajajfinserv.in
मीडिया संपर्क:
Ashish Trivedi
[email protected]
+91-9892500644
Bajaj Finance Ltd
Share this article